रहाणे की सेंचुरी ने भारत को 105 रन से जिताया

रहाणे की सेंचुरी ने भारत को 105 रन से जिताया

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-26 03:21 GMT
रहाणे की सेंचुरी ने भारत को 105 रन से जिताया

टीम डिजिटल, कैरीबियाई. भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज को 105 रन से मात देकर सीरिज में 1-0 की बढ़त ले ली है। वेस्टइंडीज में भारत की ये सबसे बड़ी जीत है। रविवार को हुए मैच में इंडियन क्रिकेटर्स हर मामले में विंडीज पर भारी पड़े। टीम को आसानी से जीत हासिल हुई। 

ओपनर अजिंक्य रहाणे (103) के शानदार शतक और कप्तान विराट कोहली (87) की उम्दा पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत ने पांच विकेट पर 310 रन का विशाल स्कोर बनाया। वर्षा के बाधा डालने के कारण मैच को 43-43 ओवर का किया गया।

भारत के 310 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 43 ओवर में 6 विकेट खोकर महज 205 रन ही बना पाई। वेस्टइंडीज की ओर से होप ने सर्वा‌धिक 81 रन बनाए। कुलदीप यादव ने सबसे अधिक 3, भुवनेश्वर कुमार ने 2 और अश्‍विन ने 1 विकेट लिया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर मेहमान टीम भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय ओपनरों रहाणे और शिखर धवन (63) ने 114 रन की शतकीय साझेदारी की।

Similar News