कैप्टन कोहली बना सकते हैं ये रिकॉर्ड, मिलेगा 'बर्थडे गिफ्ट'!

कैप्टन कोहली बना सकते हैं ये रिकॉर्ड, मिलेगा 'बर्थडे गिफ्ट'!

Bhaskar Hindi
Update: 2017-11-04 06:40 GMT
कैप्टन कोहली बना सकते हैं ये रिकॉर्ड, मिलेगा 'बर्थडे गिफ्ट'!

डिजिटल डेस्क, राजकोट। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 शनिवार को राजकोट में खेला जाएगा। पहले टी-20 में टीम इंडिया बड़ी ही आसानी से जीतकर 3 टी-20 की सीरीज पर 1-0 से आगे है। अब दूसरे टी-20 में भी टीम इंडिया के जीत के इरादे से उतरेगी और सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। पहले टी-20 में टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने छोटी मगर जबरदस्त पारी खेली थी। विराट जब बैटिंग करने आए थे, तब मैच आखिरी मोड़ पर था और उन्हें सिर्फ 11 बॉलें खेलने को मिली। इसमें उन्होंने 3 छक्कों की मदद से 26* रनों की पारी खेली। दूसरे टी-20 में भी सबकी नजर विराट कोहली पर ही रहेगी, क्योंकि रविवार को कैप्टन कोहली का बर्थडे और सभी चाहेंगे कि कोहली को जीत के साथ बर्थडे का गिफ्ट दिया जाए। इसके साथ ही इस मैच में विराट कोहली कई ऐसे रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं, जो अभी तक कोई भी इंडियन प्लेयर नहीं बना पाया है। आज हम आपको उन्हीं रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कोहली आज बना सकते हैं। 

 

1. टी-20 में पूरे करेंगे 7,000 रन : 

 

 

वनडे करियर में 9,000 रन पूरे करने के बाद विराट कोहली अब टी-20 में अपने 7,000 रन पूरे करने जा रहे हैं। विराट कोहली टी-20 में 7,000 रन पूरे करने से मात्र 36 रन दूर हैं और इस सीरीज में 10 रन बनाते ही विराट टी-20 में अपने 7,000 रन पूरे कर लेंगे। बता दें कि विराट अब तक 224 टी-20 मैचों की 211 इनिंग में 40.87 के एवरेज से 6,990 रन बना चुके है और सिर्फ 10 रन दूर हैं। अगर कोहली इस सीरीज में 10 रन बना लेते हैं, तो वो दुनिया के 8वें क्रिकेटर बन जाएंगे, जिनके नाम टी-20 में 7,000 रन हैं। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का है। गेल के नाम टी-20 में 10,571 रन है। 

 

2. टी-20 में 2,000 रन पूरे करने का मौका :

 

 

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली के पास टी-20 इंटरनेशनल में 2,000 रन पूरे करने का मौका है। अभी विराट के नाम टी-20 में 1,878 रन है और 122 रन बनाते ही वो दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे, जिनके नाम टी-20 में 2,000 रन हैं। वो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट तीसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे अभी सिर्फ तिलकरत्ने दिलशान हैं, जिन्होंने 1,889 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर विराट 12 रन बना लेते हैं, तो वो दिलशान को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम के नाम है, जिन्होंने 2,140 रन बनाए हैं। बता दें कि विराट कोहली अब तक 53 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 53.65 के एवरेज से 1,878 रन बनाए हैं। 

 

3. बनेंगे पहले इंडियन कैप्टन :

 

 

टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब ही रहा है। इस सीरीज से पहले तक टीम इंडिया, किवियों के खिलाफ टी-20 में एक भी बार जीतने में नाकामयाब रही थी। हालांकि सीरीज का पहला मैच जीतकर टीम इंडिया ने उस इतिहास को भी बदल दिया, लेकिन अभी भी राह इतनी आसान नहीं है। दूसरा टी-20 सीरीज पर कब्जा करने के लिहाज से टीम इंडिया के लिए काफी इंपोर्टेंट है। अगर टीम इंडिया दूसरा टी-20 जीत जाती है, तो इस सीरीज पर उसका कब्जा हो जाएगा। इसके साथ ही विराट कोहली इंडिया टीम के पहले ऐसे कैप्टन बन जाएंगे, जिनकी कैप्टेंसी में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार टी-20 सीरीज जीतेगी। 

Similar News