हैदराबाद टेस्ट के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, मयंक को फिर नहीं मिला मौका

हैदराबाद टेस्ट के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, मयंक को फिर नहीं मिला मौका

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-11 08:15 GMT
हैदराबाद टेस्ट के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा, मयंक को फिर नहीं मिला मौका
हाईलाइट
  • दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच कल (12 अक्टूबर) से हैदराबाद में

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 12 अक्टूबर से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत वेस्टइंडीज से 1-0 से आगे चल रहा है। ऐसे में वेस्टइंडीज टीम दूसरा टेस्ट मैच जीत कर सीरीज ड्रॉ करना चाहेगी। तो वहीं भारतीय टीम इस मैच को भी जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। भारत ने राजकोट में हुए इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम वेस्टइंडीज पर पारी और 272 रनों की रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी।  

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित 
पहले मैच की तरह दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी एक दिन पहले ही भारतीय टीम के 12 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी गई है। इस मैच में मयंक अग्रवाल को फिर मौका नहीं मिला है, उन्हें टेस्ट में डेब्यू करने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऑलराउंडर हनुमा विहारी, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के अलावा सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को मौका दिए जाने की बात की जा रही थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने राजकोट टेस्ट की टीम को ही बनाए रखने का फैसला किया है। 

भारत की घोषित टीम
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर

वेस्टइंडीज टीम
जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील एम्ब्रीस, देवेंद्र बिशू, क्रेग ब्रैथवेट, रोस्टोन चेज, शेन डाउरिच, शेनोन गेब्रियल, जहमर हैमिल्टन, शिम्रोन हेटमेयर, शाई होप, शेर्मन लेविस, कीमो पॉल, कीरन पॉवेल, केमार रोच, जोमेल वारिकन

Similar News