टेनिस : मां बनने के 2 साल बाद सानिया की विजयी वापसी, होबार्ट इंटरनेशनल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

टेनिस : मां बनने के 2 साल बाद सानिया की विजयी वापसी, होबार्ट इंटरनेशनल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-14 09:41 GMT
टेनिस : मां बनने के 2 साल बाद सानिया की विजयी वापसी, होबार्ट इंटरनेशनल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
हाईलाइट
  • मां बनने के बाद पहली बार कोर्ट पर लौटीं भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा
  • सानिया ने होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेट के महिला युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
  • सानिया मिर्जा ने मंगलवार को डब्ल्यूटीए सर्किट में विजयी वापसी की

डिजिटल डेस्क, होबार्ट। मां बनने के 2 साल बाद पहली बार कोर्ट पर लौटीं भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने मंगलवार को डब्ल्यूटीए सर्किट में विजयी वापसी की है। सानिया ने जीत के साथ शुरुआत करते हुए यहां जारी होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेट के महिला युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ खेल रहीं सानिया ने 100 मिनट तक चले मुकाबले में जॉर्जिया की ओकसाना के. और जापान की मियू काटो को 2-6, 7-6 (3), 10-3 से हराया। अगले राउंड में सानिया और किचेनोक का सामना अमेरिका की वानिया किंगऔर क्रिस्टीना मैक्हेल के साथ होगा।

जीवन का बहुत खास दिन
मैच के बाद सानिया ने कहा, यह मेरे जीवन का एक बहुत खास दिन है। इस मैच के लिए मेरे परिजन और मेरा बेटा मेरी हौसलाअफजाई कर रहे थे। अच्छी बात यह रही है मैं यह मैच जीत गई। मैं सबका आभार व्यक्त करती हूं। मुझे खुशी है कि मैं आप सबकी अपेक्षाओं पर खरी उतरी।

तीन बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया दो साल के बाद प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी कर रही हैं। शुरुआत में वह चोटिल होने के कारण खेल नहीं सकी थी और फिर अक्टूबर 2018 में मां बनने के कारण उन्होंने टेनिस से ब्रेक ले लिया था।

Tags:    

Similar News