भारतीय टीम DRS का उपयोग करने वाली पहली टीम

भारतीय टीम DRS का उपयोग करने वाली पहली टीम

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-27 14:11 GMT
भारतीय टीम DRS का उपयोग करने वाली पहली टीम

टीम डिजिटल, नई दिल्ली। महिला क्रिकेट में डीआरएस लागू होने के बाद भारतीय टीम इसका इस्तेमाल करने वाली पहली टीम बन गई है। भारतीय टीम ने आईसीसी वुमेन्स विश्वकप में जीत के साथ शुरुआत की है। ये मैच भारतीय कप्तान मिताली राज के लिए भी यादगार बन गया है। मिताली अब महिला वनडे क्रिकेट में लगातार सात मैचों में सात फ़िफ़्टी लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।

इससे पहले इंग्लैंड के डर्बी शहर में खेले जा रहे महिला वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने अंग्रेज़ टीम को 35 रनों से हरा दिया है। इंग्लैंड को जीत के लिए 282 रन बनाने थे लेकिन उसकी पूरी टीम 246 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज़ पूनम राउत ने 86 और स्मृति मंधाना ने शानदार 90 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान मिताली राज ने 71 रनों की पारी खेली।

Similar News