IndvsSL 2nd Test : टीम इंडिया के विशाल स्कोर के आगे दबे श्रीलंकाई बल्लेबाज, दो विकेट उड़े

IndvsSL 2nd Test : टीम इंडिया के विशाल स्कोर के आगे दबे श्रीलंकाई बल्लेबाज, दो विकेट उड़े

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-03 14:26 GMT
IndvsSL 2nd Test : टीम इंडिया के विशाल स्कोर के आगे दबे श्रीलंकाई बल्लेबाज, दो विकेट उड़े

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। भारत-श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के 622 रनों के विशाल स्कोर के सामने श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 50 रनों पर अपने 2 विकेट गंवा दिए थे। श्रीलंका की ओर से उपुल थरंगा (0) और दिमुथ करुणारत्‍ने (25) जल्द ही पेवेलियन लौट गए। कुसल मेंडिस 16 और कप्‍तान दिनेश चंदीमल 8 रन पर नाबाद हैं।

इससे पहले भारत की तरफ से अच्छा खेल रहे चेतेश्वर पुजारा दूसरे दिन की शुरुआत में ही 133 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी जगह बल्लेबाजी करने आए अश्विन भी 54 रन बनाकर आउट हो गए। अपने डेब्यू टेस्ट में 49 बॉल पर 50 रन की शानदार पारी खेलने वाले टीम इंडिया के धमाकेदार प्लेयर हार्दिक पांड्या भी इस बार सिर्फ 20 रन ही बना पाए। उन्होंने 20 बॉल खेलकर 3 चौक लगाए। रिद्धिमान साहा ने भी स्कोर में 67 रनों का योगदान दिया। अगले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे रवींद्र जड़ेजा 70 रन के निजी स्कोर पर नाबाद रहे। नीचले क्रम के बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर भारत ने 9 विकेट पर 622 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। श्रीलंका की तरफ से रंगना हैराथ 4 विकेट और मलिंदा पुष्पकुमार ने 2 विकेट झटके हैं। 

पहला दिन
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले दिन चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे के शानदार शतकों की बदौलत भारत बड़े स्कोर की ओर बढ़ सका। पहले सत्र में भारत ने शिखर धवन (35) का विकेट खोकर 101 रन बनाए। दूसरे सत्र में भारत को दो झटके लगे। लोकेश राहुल (57) और कप्तान कोहली 13 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद चौथे विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 128) और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 103) के बीच 211 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने स्टम्प्स तक 3 विकेट पर 344 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। श्रीलंका के लिए दिलरूवन परेरा और हेराथ को एक-एक विकेट मिला। वहीं लोकेश राहुल ने रन आउट होकर अपना विकेट खोया।

टीमें-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी

श्रीलंका : दिनेश चांडीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, उपुल थरंगा, दीमुथ करुणारत्ने, निरोशन डिकवेला, कुशल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, नुवान प्रदीप, रंगना हेराथ, दिलरुवान परेरा, मलिन्दा पुष्पककुमार

Similar News