कराची टेस्ट : दूसरी पारी में पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत

कराची टेस्ट : दूसरी पारी में पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत

IANS News
Update: 2019-12-20 14:00 GMT
कराची टेस्ट : दूसरी पारी में पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत

कराची, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने यहां कराची नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की है।

पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 191 रन ही बना सकी थी। श्रीलंका ने 271 रन बना पाकिस्तान पर 80 रनों की बढ़त ले ली थी। पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 57 रन बना लिए हैं।

स्टम्प्स तक आबिद अली 32 और शान मसूद 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने 42-42 गेंदों का सामना किया है। अली ने अभी तक चार चौके और मसूद ने दो चौके मारे हैं। पाकिस्तान को श्रीलंका की बढ़त उतारने के लिए अभी 23 रन और बनाए हैं।

श्रीलंका ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 57 रन के साथ की थी। दिनेश चंडिमल की पारी के बूते श्रीलंका ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा तक बढ़त ले ली। चंडिमल ने 143 गेंदों का सामना कर 74 रन बनाए जिसमें 10 चौके शामिल हैं।

कुशल परेरा ने अंत में 48 रनों का अहम योगदान दे श्रीलंका को बढ़त दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। धनजंय डी सिल्वा ने भी 32 रनों की पारी खेली।

पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने पांच और मोहम्मद अब्बास ने चार विकेट लिए। हैरिस सोहेल के हिस्से एक विकेट आया।

Tags:    

Similar News