ला लीगा फुटबाल स्कूल ने भारत में आयोजित किया ऑनलाइन सत्र

ला लीगा फुटबाल स्कूल ने भारत में आयोजित किया ऑनलाइन सत्र

IANS News
Update: 2020-09-15 16:30 GMT
ला लीगा फुटबाल स्कूल ने भारत में आयोजित किया ऑनलाइन सत्र
हाईलाइट
  • ला लीगा फुटबाल स्कूल ने भारत में आयोजित किया ऑनलाइन सत्र

मुंबई, 15 सितंबर (आईएएनएस)। भारत में स्पेनिश लीग के फुटबाल के जमीनी स्तर पर विकास के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम ला लीगा फुटबाल स्कूल (एलएलएफएस) ने भारत के इंडिया ऑन ट्रेक के साथ मिलकर पांच दिन का ई-ट्रेनिंग सत्र आयोजित किया। सत्र में 34 शहरों के कुल 166 एलएलएफएस विद्यार्थीयों ने हिस्सा लिया।

यूईएफएए के जाने-माने प्रशिक्षकों ने ई-ट्रेनिंग सत्र को आयोजित किया था जो एलएलएफएस टीम का भी हिस्सा हैं। इस सत्र में पोषण, खेल और इस मुश्किल समय में खेल के प्रति उन्हें प्रेरित रखने और खेल के प्रति उनक जानकारी बढ़ाने को लेकर चर्चा की।

इंडिया ऑन ट्रैक ने ऑनलाइन स्पोटर्स कार्यक्रम की मेजबानी करने के लिए विश्व की कई बड़ी खेल कंपनियों से करार किया है और इसी के तहत ला लीगा उनका साझेदार है।

इस स्पोटर्स फेस्टिवल में पांच से 18 साल के बच्चों ने हिस्सा लिया और इसके अंत में ट्रेनिंग स्कॉलरशिप भी प्रतिभागियों को दी गईं।

एकेयू/आरएचए

Tags:    

Similar News