आपत्तिजनक बयान के बाद मलिंगा पर लगा 6 माह का बैन

आपत्तिजनक बयान के बाद मलिंगा पर लगा 6 माह का बैन

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-28 09:22 GMT
आपत्तिजनक बयान के बाद मलिंगा पर लगा 6 माह का बैन

टीम डिजिटल, कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की विशेष जांच पैनल ने तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को मीडिया में दिए आपत्तिजनक बयान एवं अनुबंध संबंधी उल्लंघन मामले में दोषी पाया है। मामले में जांच पैनल ने मलिंगा पर 6 माह का प्रतिबंध और अगले वनडे मैच की फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया है।

मलिंगा ने खेल मंत्री दयासिरी जयासेकरा के खिलाफ भी मीडिया में कई आपत्तिजनक बयान दिए थे, जिसमें उन्होंने दयासिरी को 'बंदर' तक कह दिया था। इस मामले पर तीन सदस्यीय समिति ने सुनवाई की थी, जिसमें एसएलसी के सचिव मोहन डी सिल्वा, सीईओ एश्ले डी सिल्वा और अनुशासनात्मक समिति के अध्यक्ष आसेला रेकावा शामिल थे।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले का जिम्बाब्वे सीरीज में मलिंगा की उपस्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पहले दो वनडे मैचों के लिए उनके नाम को 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। एसएलसी ने कहा था कि मलिंगा ने 19 जून और उसके बाद 21 जून को दो बार करार के नियम का उल्लंघन किया, जिसके चलते बोर्ड को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी।

Similar News