टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस 2020 में लेंगे सन्यास, सोशल मीडिया पर की घोषणा

टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस 2020 में लेंगे सन्यास, सोशल मीडिया पर की घोषणा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-25 17:40 GMT
टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस 2020 में लेंगे सन्यास, सोशल मीडिया पर की घोषणा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस अगले साल इस खेल से संन्यास लेंगे। 46 वर्षीय पेस ने सोशल मीडिया पर क्रिसमस की बधाई के साथ-साथ अपने संन्यास की भी जानकारी दी। पेस ने 1991 में पेशेवर करियर की शुरुआत की थी और 2020 में वह इसमें 30 साल पूरे कर लेंग।

पेस ने कहा, "आप सभी को क्रिसमस की बधाई। मैं घोषणा करना चाहता हूं कि 2020 पेशेवर टेनिस खिलाड़ी के तौर पर मेरा आखिरी साल होगा।" उन्होंने कहा, "मुझे 2020 टेनिस कैलेंडर का इंतजार है जिसमे मैं चुनिंदा टूर्नामेंट खेलूंगा, टीम के साथ यात्रा करूंगा और दुनिया भर में अपने दोस्तों और प्रशंसकों के साथ जश्न मनाऊंगा। आप सभी की वजह से मैं यहां तक पहुंचा हूं। मैं इस साल आप सभी को शुक्रिया कहना चाहता हूं।"

पेस ने एक लंबी पोस्ट में अपनी बहनों जैकलीन और मारिया को भी धन्यवाद दिया। पेस ने उपनी बेटी को प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा, "मैं अपनी बेटी अयाना का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जो मुझे सिखाती है कि दुनिया में सबसे खूबसूरत चीज बेटी होना है। वह मेरी प्रेरणा है। पापा, तुमसे बहुत प्यार करते हैं।" 

पेस 18 बार ग्रैंड स्लेम खिताब जीत चुके हैं, जिसमें से आठ बार पुरुष युगल वर्ग में और 10 बार मिश्रित युगल वर्ग में जीते गए खिताब शामिल हैं। उन्होंने 1996 के एटलांटा ओलंपिक में पुरुष एकल में कांस्य पदक जीता था। वह सात बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले और एकमात्र भारतीय हैं।

पेस के हासिल की ये उपलब्धियां:

  • 18 युगल और मिश्रित ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं
  • 30 साल के करियर में 54 ट्रॉफिया अपने नाम की
  • 1996 अटलांटा ओलिंपिक में जीता था कांस्य पदक
  • एशियन गेम्स में 7 मेडल  (इनमें पांच गोल्ड मेडल शामिल)
  • कॉमनवेल्थ गेम्स में 1 मेडल 
  • 1990 में अर्जुन अवॉर्ड
  • 1996-97 में राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड
  • 2001 में पद्मश्री
  • 2014 में पद्म भूषण
     

 

 

Tags:    

Similar News