Miami open: वर्ल्ड नंबर-1 ओसाका उलटफेर का शिकार, सू-वेई से हारकर टूर्नामेंट से बाहर

Miami open: वर्ल्ड नंबर-1 ओसाका उलटफेर का शिकार, सू-वेई से हारकर टूर्नामेंट से बाहर

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-24 09:00 GMT
Miami open: वर्ल्ड नंबर-1 ओसाका उलटफेर का शिकार, सू-वेई से हारकर टूर्नामेंट से बाहर

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। वर्ल्ड नंबर-1 जापान की नाओमी ओसाका मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में बड़े उलटफेर का शिकार हुई हैं। उन्हें ताइवान की सीह सू-वेई ने टूर्नामेंट के तीसरे राउंड के मुकाबले में 4-6, 7-6 (4), 6-3 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला दो घंटे और 18 मिनट तक चला। सू-वेई पहली बार इस टूर्नामेंट के राउंड ऑफ-16 में पहुंचने में कमयाब हो पाई है। सीह का मुकाबला अब पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी से होगा। जिन्होंने तीसरे राउंड में रोमानिया की मोनिका नेकुलेस्क्यू को मात दी थी। 

इस बीच, चीन की नंबर-1 वांग क्यिांग भी राउंड ऑफ-16 में पहुंचने में कामयाब रहीं। उनकी प्रतिद्वंद्वी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने चोट के कारण तीसरे राउंड के मुकाबले से नाम वापस ले लिया था। सेरेना ने कहा, मैं घुटने की चोट के कारण मियामी ओपन से नाम वापस लेकर दुखी हूं। इस साल हार्ड रॉक स्टेडियम में खेलने का मेरा अनुभव शानदार रहा है।

Similar News