ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, धोनी की टी-20 में वापसी

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, धोनी की टी-20 में वापसी

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-24 13:29 GMT
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, धोनी की टी-20 में वापसी
हाईलाइट
  • BCCI ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।
  • टी-20 सीरीज में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वापसी हुई है।
  • भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को वनडे टीम से बाहर निकाल दिया गया है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को वनडे टीम से बाहर निकाल दिया गया है। इसके साथ ही BCCI ने न्यूजीलैंड में होने वाले टी-20 सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा की। टी-20 सीरीज में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वापसी हुई है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 सीरीज से बाहर निकाल दिया गया था। हालांकि टी-20 में ऋषभ पंत टीम में बने हुए हैं।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज क्रमश: 12 जनवरी, 2019 और 23 जनवरी,2019 से शुरू हो रहा है। BCCI ने टीम का ऐलान करते हुए कहा कि "पंत को वनडे में नहीं लिया गया है। धोनी के बैकअप के तौर पर दिनेश कार्तिक टीम में होंगे। वहीं न्यूजीलैंड में होने वाले टी-20 सीरीज के लिए धोनी, पंत और कार्तिक तीनों को टीम में रखा गया है।"

बता दें कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी, जिसका पहला मैच 12 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा। वहीं दूसरा वनडे एडिलेड और तीसरा वनडे मेलबर्न में खेला जाएगा। इसके तुरंत बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज टीम इस प्रकार है- 
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, अंबति रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इस प्रकार है-   
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद

Similar News