Nidahas Trophy : रोमांचक मुकाबले में जीता बांग्लादेश, फाइनल में भारत से होगी टक्कर

Nidahas Trophy : रोमांचक मुकाबले में जीता बांग्लादेश, फाइनल में भारत से होगी टक्कर

Bhaskar Hindi
Update: 2018-03-16 17:58 GMT
हाईलाइट
  • कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने 2 विकेट से श्रीलंका को मात दी।
  • निदास ट्रॉफी के छठे मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका पर रोमांचक जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बना ली है।
  • कुशल परेरा श्रीलंका की ओर से टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 10 या उससे ज़्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने।
  • टी20 अंतर्राष्ट्रीय में थिसारा परेरा की कप्तानी में यह श्री

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। निदास ट्रॉफी के छठे मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका पर रोमांचक जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने 2 विकेट से श्रीलंका को मात दी। अंतिम ओवर तक चले इस मुकाबले में बांग्लादेश को अंतिम 2 गेंदों पर 6 रन की आवश्यकता थी, जिसे 1 गेंद शेष रहते ही महमुदुल्लाह ने छक्का मारकर जीता दिया। अब ट्राइ सीरीज के फाइनल में बांग्लादेश का मुकाबला भारत से होगा।

मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से विकेट कीपर कुशल परेरा ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 40 गेंद पर 61 रन की धमाकेदार पारी खेली। वहीं कप्तान थिसारा परेरा ने 37 गेंदों पर 58 रन बनाए। इन दोनों की शानदार पारियों की बदौलत ही श्रीलंका 150 का स्कोर पार कर पायी। कुशल और थिसारा के अलावा केवल कुशल मेंडिस ही दहाई का आंकड़ा छू सके। उन्होंने 11 रन की पारी खेली।

160 रन का टार्गेट चेज़ करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत भी ठीक नहीं रही। बांग्लादेश ने महज 33 रन पर ही अपने 2 विकेट गंवा दिए थे। तमीम इकबाल (50) और मुशफिकुर रहमान (28) के बीच 64 रन की साझेदारी की बदौलत बांग्लादेश ने मैच में वापसी की। मैच का असली मजा तब आया जब बांग्लादेश को अंतिम ओवर में जीत के लिए 12 रन बनाने थे और उसके पास 3 विकेट शेष थे। महमुदुल्लाह के धमाकेदार शाट्स की बदौलत बांग्लादेश के लिए यह जरूरी रन 1 गेंद शेष रहते ही बना लिए। महमुदुल्ला ने महज 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ 43 रन बनाए। अपनी आतिशी पारी की बदौलत जीत दिलाने वाले महमुदुल्लाह को मेन ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के 5 रोचक फैक्ट्स

  1. तमीम इक्बाल ने 2 साल बाद टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अपना अर्धशतक पूरा किया।
  2. थिसारा परेरा ने 71 मैचों के बाद टी20 अंतर्राष्ट्रीय में फिफ्टी बनाई।
  3. टी20 अंतर्राष्ट्रीय में थिसारा परेरा की कप्तानी में यह श्रीलंका की लगातार 8वीं हार है।
  4. मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश की तरफ़ से T-20 अंतर्राष्ट्रीय में 1000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ बने।
  5. कुशल परेरा श्रीलंका की ओर से टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 10 या उससे ज़्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने।

Similar News