जोकोविच चौथी बार बने विम्बलडन चैंपियन, ओवरऑल 13वां ग्रैंड स्लैम जीता

जोकोविच चौथी बार बने विम्बलडन चैंपियन, ओवरऑल 13वां ग्रैंड स्लैम जीता

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-15 18:03 GMT
जोकोविच चौथी बार बने विम्बलडन चैंपियन, ओवरऑल 13वां ग्रैंड स्लैम जीता
हाईलाइट
  • जोकोविच ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को सीधे सेटों में 6-2
  • 6-2
  • 7-6 से करारी शिकस्त दी है।
  • पूर्व वर्ल्ड नंबर वन जोकोविच ने ओवरऑल 13वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं
  • जबकि यह उनका चौथा विंबलडन खिताब है।
  • सर्बिया के नोवाक जोकोविच चौथी बार विम्बलडन चैंपियन बन गए हैं।

डिजिटल डेस्क, लंदन। सर्बिया के नोवाक जोकोविच चौथी बार विम्बलडन चैंपियन बन गए हैं। फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 7-6 से करारी शिकस्त दी। यह उनका चौथा विंबलडन खिताब है। इसी के साथ जोकोविच के ग्रैंड स्लैम टाइटलों की संख्या 13 हो गई है। बता दें कि जोकिविच को इस टूर्नामेंट में 12वीं वरीयता दी गई थी, जबकि एंडरसन आठवीं वरीयता के साथ टूर्नामेंट में उतरे थे।

 

 


जोकोविच ने शुरुआत से ही मैच में पकड़ बनाकर रखी। उन्होंने पहला सेट महज 29 मिनट में अपने नाम कर लिया। दूसरा सेट जीतने में भी उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं आई। अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम फ़ाइनल खेल रहे एंडरसन 31 वर्षीय जोकोविच को इस मैच में बिल्कुल भी चुनौती देते नहीं दे पाए। मैच के शुरुआती दो सेट गंवाने के बाद एंडरसन ने तीसरे सेट में जरुर जोकोविच को कुछ टक्कर दी, मगर वो इस सेट को भी बचाने में असफल रहे। टाईब्रेकर तक खिंचे इस सेट में आख़िरकार बाज़ी जोकोविच के हाथ लगी। तीसरा सेट भी अपने नाम करते हुए जोकोविच ने यह मैच जीत लिया और चौथी बार विम्बलडन खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया।

 

 

एंडरसन ने इस मैच से पहले छह मैचों में झन्नाटेदार सर्विस से 172 एस लगाए थे, लेकिन वो ये हथियार इस फाइनल मैच में जोकोविच के सामने ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर पाए। खिताबी मुक़ाबले में एंडरसन सिर्फ़ 5 ही एस लगा पाए। बता दें कि एंडरसन के छह मैचों में लगाए गए 172 एस चैंपियन जोकोविच से लगभग तीन गुना ज्यादा थे।

 

 

नोवाक जोकोविच के सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब...

  • ऑस्ट्रेलियन ओपन - 6 (2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016)
  • फ्रेंच ओपन - 1 (2016)
  • विंबलडन - 4 (2011, 2014, 2015, 2018)
  • यूएस ओपन - 2 (2011, 2015)

Similar News