नुवान कुलसेकरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

नुवान कुलसेकरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

ANI Agency
Update: 2019-07-24 12:31 GMT
हाईलाइट
  • कुलसेकरा ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था
  • श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। कुलसेकरा ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। उन्होंने 2017 में श्रीलंका के लिए अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। 

कुलसेकरा वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले श्रीलंका के 5वें गेंदबाज हैं। उनके नाम 184 वनडे मैचों में 199 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा वह टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे श्रीलंकाई गेंदबाज है। कुलसेकरा के खाते में 58 टी-20 मैचों में 66 विकेट हैं। मलिंगा ने भी बांग्लादेश के साथ होने वाले पहले वनडे मैच के बाद संन्यास लेने की घोषणा की है।  कुलसेकरा ने 21 टेस्ट मैचों में 48 विकेट झटके हैं। 


 

Tags:    

Similar News