क्रिकेट: एहसान मनी ने कहा-पाकिस्तान तैयार लेकिन द्विपक्षीय सीरीज के लिए भारत के पीछ नहीं भागेगा

क्रिकेट: एहसान मनी ने कहा-पाकिस्तान तैयार लेकिन द्विपक्षीय सीरीज के लिए भारत के पीछ नहीं भागेगा

IANS News
Update: 2020-07-24 09:30 GMT
क्रिकेट: एहसान मनी ने कहा-पाकिस्तान तैयार लेकिन द्विपक्षीय सीरीज के लिए भारत के पीछ नहीं भागेगा
हाईलाइट
  • पाकिस्तान तैयार लेकिन द्विपक्षीय सीरीज के लिए भारत के पीछ नहीं भागेगा : मनी

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा है कि भारत जब चाहे तब पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज खेलने को तैयार है, लेकिन इसके लिए वह भारत के पीछे नहीं भागेगा। मनी ने क्रिकेट लेखक पीटर ओबोर्न और रिचार्ड हेलर के साथ पोडकास्ट पर कहा, मैंने फैसला कर लिया है और इसके बारे में बीसीसीआई को भी बता दिया है कि हम हमेशा खेलने को तैयार हैं, लेकिन हम उनके पीछे भागेंगे नहीं। यह उनका फैसला है, जब वह खेलने को तैयार होंगे, हम खेलने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा, भारत और पाकिस्तान का मैच जब भी होता है, पूरे विश्व में इस मैच से ज्यादा किसी और क्रिकेट मैच को नहीं देखा जाता। मुझसे किसी ने कहा था कि आईसीसी टूर्नामेंट में जब भारत और पाकिस्तान खेलते हैं तो तकरीबन 200-250 मिलियन लोग देखते हैं। साफ है, जनता चाहती है लेकिन कुछ देशों के नेता नहीं चाहते।

भारत और पाकिस्तान आईसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के टूर्नामेंट में लगातार खेलते हैं लेकिन दोनों टीमों के बीच 2012-13 के बाद से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। वहीं दोनों के बीच में आखिरी टेस्ट सीरीज 2007-08 में खेली गई थी।

 

Tags:    

Similar News