अर्जेटीना के राष्ट्रपति, हजारों फैन्स ने माराडोना को दी श्रृद्धांजलि

अर्जेटीना के राष्ट्रपति, हजारों फैन्स ने माराडोना को दी श्रृद्धांजलि

IANS News
Update: 2020-11-27 04:30 GMT
अर्जेटीना के राष्ट्रपति, हजारों फैन्स ने माराडोना को दी श्रृद्धांजलि
हाईलाइट
  • अर्जेटीना के राष्ट्रपति
  • हजारों फैन्स ने माराडोना को दी श्रृद्धांजलि

ब्यूनस आयर्स, 27 नवंबर (आईएएनएस)। अर्जेटीना के राष्ट्रपति अल्बटरे फर्नादेज ने महान फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना को श्रृद्धांजलि अर्पित की।

अंतिम संस्कार से पहले माराडोना का पार्थिव शरीर कासा रोसादा स्थित प्रेसिडेंशियल हेडक्वार्टर पर रखा गया था और इसी दौरान हजारों की संख्या में फैन्स और राष्ट्रपति ने दुनिया इस महानतम फुटबाल खिलाड़ी को अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की।

माराडोना का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

राष्ट्रपति अपनी पत्नी फाबियोला यानेज के साथ कासा रोसादा पहुंचे और 10 नम्बर वाली अर्जेटीनोज जूनियर टीम की जर्सी उनके कॉफिन पर रखी।

फर्नादेज अर्जेटीनोस जूनियर टीम के फैन हैं। इसी क्लब के लिए माराडोना ने 20 अक्टूबर 1976 में फर्स्ट डिविजन में डेब्यू किया था। उस समय उनकी उम्र 15 साल थी।

हजारों की संख्या में फैन्स ने भी अपने इस चहेते हीरो के कॉफिन पर उनसे जुड़ी चीजों का मेमोराबिलिया रखी और गमगीन होकर उन्हें अंतिम विदाई दी।

जेएनएस

Tags:    

Similar News