WI VS NZ: न्यूजीलैंड दौरे पर पूरन, चेज होंगे वेस्टइंडीज के उपकप्तान

WI VS NZ: न्यूजीलैंड दौरे पर पूरन, चेज होंगे वेस्टइंडीज के उपकप्तान

IANS News
Update: 2020-11-12 10:01 GMT
WI VS NZ: न्यूजीलैंड दौरे पर पूरन, चेज होंगे वेस्टइंडीज के उपकप्तान
हाईलाइट
  • न्यूजीलैंड दौरे पर पूरन
  • चेज होंगे वेस्टइंडीज के उपकप्तान

डिजिटल डेस्क, सेंट जोंस। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए ऑलराउंडर रोस्टन चेस को टेस्ट टीम का और विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को टी-20 टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है। आलराउंडर कीरोन पोलार्ड तीन मैचों की टी-20 सीरीज में जबकि जेसन होल्डर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में विंडीज टीम की कप्तानी करेंगे।

वेस्टइंडीज क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता रोजर हार्पर ने कहा, चेज को न्यूजीलैंड दौरे के लिए वेस्टइंडीज टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है। चेज के पास काफी अनुभव है और वह साथी खिलाड़ियों तथा कोचों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। कप्तान जेसन होल्डर को मैदान के भीतर और बाहर उनसे काफी मदद मिलेगी। निकोलस पूरन न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 टीम की उपकप्तानी की भूमिका जारी रखेंगे।

आलराउंडर चेज ने अब तक 35 टेस्ट मैचों में पांच शतक लगाए हैं और तीन बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। पूरन ने अब तक 19 टी-20 मैचों में दो अर्धशतक लगाए हैं। वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीमें तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगी। इस दौरे की शुरूआत 27 नवंबर से हो रही है।

 

Tags:    

Similar News