सिनसिनाटी ओपन: फ्रांस के गास्केट को 15वीं बार हराकर प्री-क्वार्टर में पहुंचे राफेल नडाल

सिनसिनाटी ओपन: फ्रांस के गास्केट को 15वीं बार हराकर प्री-क्वार्टर में पहुंचे राफेल नडाल

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-18 08:47 GMT
सिनसिनाटी ओपन: फ्रांस के गास्केट को 15वीं बार हराकर प्री-क्वार्टर में पहुंचे राफेल नडाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्पेन के स्टार टेनिस प्लेयर राफेल नडाल ने फ्रांस के रिचर्ड गास्केट को 6-3 और 6-4 से हराकर सिनसिनाटी ओपन के टूर्नामेंट में प्री-क्वार्टर में प्रवेश कर लिया है। इसी जीत के साथ नडाल की गास्केट पर ये 15वीं जीत थी। फ्रांस के गास्केट नडाल के साथ 2008 के बाद से अब तक 15 मैच खेल चुके हैं और अभी तक एक बार भी वो नडाल से नहीं जीत पाए हैं। 

अगले हफ्ते बन सकते हैं नंबर-1

10 बार फ्रेंच ओपन और 15 बार ग्रैंडस्लैम का खिताब जीतने वाले राफेल नडाल अगले हफ्ते पहले नंबर पर आ सकते हैं। क्योंकि वर्ल्ड चैंपियन रोजर फेडरर कमर में चोट लगने के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं। जबकि अगले हफ्ते नडाल का मुकाबला स्पेन के ही अलबर्ट रामोस विनोलेस से होगा। नडाल अलबर्ट को 3 मैचों में शिकस्त दे चुके हैं और अगर वो अगले मुकाबले में भी हराने में कामयाब हो जाते हैं तो नडाल एंडी मर्रे को पछाड़कर पहले नंबर पर आ जाएंगे। 

वहीं दूसरी ओर मांट्रियल और वाशिंगटन में जीत चुके जर्मनी खिलाड़ी एलेक्सांद्र ज्वेरेव को अमेरिकन प्लेयर फ्रांसिस टियाफो ने 4-6,6-3 और 6-4 से हरा दिया है। फ्रांसिसो को इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई थी। अब उनका मुकाबला अमेरिका के ही जान इसनेर से होगा। 

वीनस हुई टूर्नामेंट से बाहर

वुमेन सिंगल्स कैटेगरी के सेकंड राउंड में पहुचने के बाद स्टार प्लेयर वीनस विलियम्स अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई। उन्हें ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने 6-3, 2-6 और 6-2 से हराकर इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। 
 

Similar News