#USOpen: 19 साल के लड़के से करीब ढाई घंटे तक लड़ने के बाद सेकंड राउंड में पहुंचे फेडरर, नडाल की भी एंट्री

#USOpen: 19 साल के लड़के से करीब ढाई घंटे तक लड़ने के बाद सेकंड राउंड में पहुंचे फेडरर, नडाल की भी एंट्री

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-31 08:18 GMT
#USOpen: 19 साल के लड़के से करीब ढाई घंटे तक लड़ने के बाद सेकंड राउंड में पहुंचे फेडरर, नडाल की भी एंट्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस साल के चौथे और आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट US open के सेकंड राउंड में हाल ही में विंबलडन जीत चुके स्विश खिलाड़ी रोजर फेडरर सेकंड राउंड में पहुंच गए हैं। पहले राउंड में उनका मुकाबला अमेरिकी खिलाड़ी फ्रांसेस टियाफोए के साथ करीब ढाई घंटे तक चला। आखिरकार 5 सेट खेलने के बाद फेडरर ने 19 साल के टियाफोए को मात दे दी। उनके साथ ही दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी राफेल नडाल ने भी सेकंड राउंड में एंट्री कर ली है। स्पेन के नडाल ने पहले राउंड में सर्बिया के दुसान लाजोविक को 7-6, 6-2 और 6-2 से मात दी। 

19 साल के लड़के से करीब ढाई घंटे तक लड़े फेडरर

दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी रह चुके फेडरर के लिए पहले राउंड में जीतना कोई आसान काम नहीं था। सिर्फ 19 साल के अमेरिकी खिलाड़ी टियाफोए ने उन्हें अच्छी खासी चुनौती दी और पहले राउंड में टियाफोए को हराने में फेडरर के पसीने छूट गए। करीब 2 घंटे 24 मिनट तक दोनों के बीच मुकाबला चलता रहा। आखिरकार फेडरर ने 5 सेटों में टियाफोए को 4-6, 6-2, 6-1, 1-6 और 6-4 से मात दे दी और सेकंड राउंड में पहुंच गए। 

सेकंड राउंड में नडाल का सामना जापानी खिलाड़ी से

पहले राउंड में लाजोविक को हराने के बाद अब सेकंड राउंड में नडाल का सामना जापान के टारो डेनियल से होगा। टारो ने इस टूर्नामेंट में अमेरिका के टॉमी पॉल को 6-1, 4-6, 4-6, 6-2, 6-2 से हराया है। पहले राउंड में जीतने के बाद नडाल ने कहा कि पहले सेट में मुश्किल होने के बाद दूसरे और तीसरे सीट में मैंने आसानी से जीत हासिल कर ली। उन्होंने कहा कि पहला राउंड किसी के लिए भी आसान नहीं होता, क्योंकि इस दौरान आप नर्वस रहते हैं। हालांकि इसके बाद के सभी मैच अच्छे होते हैं।

Similar News