Rogers Cup 2019: सेरेना 5वीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में, नडाल ने भी खिताबी मुकाबले में जगह बनाई

Rogers Cup 2019: सेरेना 5वीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में, नडाल ने भी खिताबी मुकाबले में जगह बनाई

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-11 05:54 GMT
Rogers Cup 2019: सेरेना 5वीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में, नडाल ने भी खिताबी मुकाबले में जगह बनाई
हाईलाइट
  • नडाल 51वीं बार किसी एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे
  • विलियम्स ने अपने करियर में 5वीं बार रोजर्स कप के फाइनल में जगह बनाई

डिजिटल डेस्क, मॉन्ट्रियल। अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलिम्स और स्पेन के राफेल नडाल ने रोजर्स कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेरेना ने विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मैच में चेक गणराज्य की मारी बाउजोकोवा को 1-6, 6-3, 6-3 से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है।

विलियम्स ने अपने करियर में 5वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। 23 बार ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतने वाली सेरेना का अब फाइनल में मुकाबला बिआन्का एंड्रेस्कू से होगा। विलियम्स सिर्फ एक बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में हारी हैं। उन्हें 2000 में मार्टिना हिंगिस के हाथों फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं मेंस सिंगल्स में नडाल ने 51वीं बार किसी एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। नडाल के प्रतिद्वंद्वी फ्रांस के गेल मोनफिल्स ने चोटिल होने के कारण सेमीफाइनल से नाम वापस ले लिया और स्पेनिश खिलाड़ी को वॉकओवर मिला।

अब फाइनल में नडाल का सामना रूस के डेनिल मेदवेदेव से होगा। जिन्होंने मेंस सिंगल्स के एक अन्य सेमीफाइनल मैच में केरन खाचानोवा को 6-1, 7-6 (6) से मात देकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है।  

Tags:    

Similar News