Dubai Open: सानिया-गार्सिया टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टरफाइनल में बाहर, झेंग-बारबोरा की जोड़ी ने हराया

Dubai Open: सानिया-गार्सिया टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टरफाइनल में बाहर, झेंग-बारबोरा की जोड़ी ने हराया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-20 09:18 GMT
Dubai Open: सानिया-गार्सिया टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टरफाइनल में बाहर, झेंग-बारबोरा की जोड़ी ने हराया
हाईलाइट
  • सानिया ने पिछले महिने होबार्ट इंटरनेशनल में विमेंस डबल्स कैटेगरी का खिताब जीता था
  • सानिया-गार्सिया को विमेंस डबल्स के प्री-क्वार्टरफाइनल में मुकाबले में झेंग और बारबोरा ने 6-2
  • 6-4 से हराया

डिजिटल डेस्क। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा दुबई ओपन टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टरफाइनल में बाहर हो गईं हैं। सानिया और उनकी जोड़ीदार फ्रांस की कैरोलिना गार्सिया को विमेंस डबल्स के मुकाबले में चीन की शाइशाई झेंग और चेक रिपब्लिक की बारबोरा क्रेजीकोवा ने 6-2, 6-4 से हराया। 

इससे पहले सानिया-गार्सिया की जोड़ी ने विमेंस डबल्स के पहले राउंड के मैच में रूस की एला कुदर्यावेत्सेवा और स्लोवानिया की कैटेरिना श्रेबोत्निक की जोड़ी को 6-4, 4-6, 10-8 से मात देकर प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। सानिया मिर्जा ने पिंडली की चोट से उबरकर इस टूर्नामेंट से वापसी की थी। इस चोट के कारण सानिया को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले राउंड से ही बाहर होना पड़ा था।

यह खबर भी पढ़ें - Dubai open 2020: सानिया-गार्सिया की जोड़ी टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में, एला-कैटेरिना को हराया

सानिया ने पिछले महिने होबार्ट इंटरनेशनल में विमेंस डबल्स कैटेगरी का खिताब जीता था
सानिया ने पिछले महिने अपनी यूक्रेन की जोड़ीदार नादिया किचेनोक के साथ मिलकर होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट में विमेंस डबल्स कैटेगरी का खिताब जीता था। फाइनल में इस जोड़ी ने चीन की पेंग शुई और झांग शुई को 6-4, 6-4 से हराया था। सानिया ने मां बनने के बाद यह पहला खिताब जीता था। उन्होंने दो साल बाद कोर्ट पर वापसी की थी। यह सानिया का 42वां डब्ल्यूटीए डबल्स खिताब था। 

यह खबर भी पढ़ें - टेनिस: चोट से उबरीं सानिया, दुबई ओपन से करेंगी कोर्ट पर वापसी

सानिया के नाम हैं छह ग्रैंड स्लैम खिताब
भारतीय टेनिस स्टार सानिया डबल्स में पूर्व विश्व नंबर-1 हैं और उनके नाम छह ग्रैंड स्लैम खिताब (3 डबल्स + 3 मिक्स्ड डबल्स) हैं। वह 2013 में सबसे सफल भारतीय विमेंस टेनिस खिलाड़ी रहते हुए सिंगल्स मुकाबले से रिटायर हुई थीं। 

यह खबर भी पढ़ें - Laureus Award: मेसी-हैमिल्टन बने स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर, सचिन को लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड

होबार्ट इंटरनेशनल से दो साल बाद की थी कोर्ट पर वापसी 
तीन बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया ने 2 साल बाद टेनिस में वापसी होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट से की थी। शुरुआत में वह चोटिल होने के कारण खेल नहीं सकी थी और फिर अक्टूबर 2018 में मां बनने के कारण उन्होंने टेनिस से ब्रेक ले लिया था। 33 वर्षीय सानिया होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट से पहले आखिरी बार अक्टूबर 2017 में चाइना ओपन में खेली थीं।

Tags:    

Similar News