SA vs Pak: अमला ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड, सबसे तेज 27 वनडे शतक किए पूरे

SA vs Pak: अमला ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड, सबसे तेज 27 वनडे शतक किए पूरे

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-20 08:21 GMT
SA vs Pak: अमला ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड, सबसे तेज 27 वनडे शतक किए पूरे
हाईलाइट
  • अमला 27 वनडे शतक लगाने वाले दुनिया के पांचवें क्रिकेटर
  • अमला ने अपना 27वां वनडे शतक अपनी 167वीं पारी में लगाया
  • विराट ने 169 पारियों में 27 वनडे शतक पूरे किए थे

डिजिटल डेस्क, पोर्ट एलिजाबेथ। साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के सबसे तेज 27 वनडे शतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अमला ने पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 108 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। इस पारी की बदौलत अमला ने अपना 27वां वनडे शतक अपनी 167वीं पारी में ही लगा दिया और सबसे तेज 27 वनडे शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। जिन्होंने अपनी 169 पारियों में 27 वनडे शतक पूरे किए थे। कोहली 2017 में पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का 27वां वनडे शतक जड़ा था।

अमला वनडे में 27 शतक लगाने वाले दुनिया के पांचवें क्रिकेटर भी बन गए हैं। पिछले कुछ समय से अमला खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। पिछले साल वह वनडे में एक भी शतक नहीं लगा पाए थे। अमला ने इससे पहले वनडे में अपना 26वां शतक साल 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। विराट के नाम फिलहाल 219 वनडे मैचों की 211 पारियों में कुल 10385 रन दर्ज हैं। जिसमें 39 शतक और 48 अर्धशतक हैं। वहीं, 35 साल के अमला के नाम 170 वनडे की 167 पारियों में कुल 7804 रन दर्ज हैं जिसमें 27 शतक और 36 अर्धशतक हैं। 

पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के सामने 267 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे पाकिस्तान ने चार गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। 

Similar News