Video : इस क्रिकेटर ने सिर्फ 191 बॉल पर लगाई 'ट्रिपल सेंचुरी', लगाए 35 चौके और 13 सिक्स

Video : इस क्रिकेटर ने सिर्फ 191 बॉल पर लगाई 'ट्रिपल सेंचुरी', लगाए 35 चौके और 13 सिक्स

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-01 05:18 GMT
Video : इस क्रिकेटर ने सिर्फ 191 बॉल पर लगाई 'ट्रिपल सेंचुरी', लगाए 35 चौके और 13 सिक्स

डिजिटल डेस्क, जोहान्सबर्ग। क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां आए दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। कभी कोई टीम 100 रन भी नहीं बना पाती, तो कभी टीम का एक ही खिलाड़ी लंबी पारी खेल जाता है। यही कारण है कि क्रिकेट इतना पसंद किया जाता है। अब क्रिकेट में एक और ऐसा रिकॉर्ड बना है, जिसने तकरीबन 100 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। दरअसल, साउथ अफ्रीका के मार्को मरैस ने अब तक की सबसे तेज "ट्रिपल सेंचुरी" जड़कर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। मरैस ने सिर्फ 191 बॉलों का सामना करके 300 रन बना डाले।


लगाए 35 चौके और 13 सिक्स

24 साल के मार्को मरैस ने एक फर्स्ट क्लास मैच में सबसे तेज "ट्रिपल सेंचुरी" लगाने का कारनामा किया है। 3 दिन तक चलने वाले इस मैच में मरैस बॉर्डर टीम की तरफ से ईस्टरन प्रोविंस के खिलाफ खेल रहे थे। इस मैच में मरैस ने 191 बॉलों पर 300 रनों की नॉटआउट इनिंग खेली। इस दौरान मरैस ने 35 चौके और 13 सिक्स भी लगाए। इसी के साथ क्रिकेट में सबसे तेज "ट्रिपल सेंचुरी" लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी मरैस ने अपने नाम कर लिया।

सबसे तेज डबल सेंचुरी का भी रिकॉर्ड

मार्को मरैस ने इस मैच में न सिर्फ सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड बनाया, बल्कि डबल सेंचुरी पूरी करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। मरैस ने अपनी इनिंग के 100 रन पूरे करने के लिए 68 बॉलों का सामना किया। इसके बाद 139 बॉलों पर उन्होंने अपनी डबल सेंचुरी पूरी की। इसी के साथ मरैस साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे तेज डबल सेंचुरी पूरी करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इसके बाद 191 बॉलों में मरैस ने अपने 300 रन पूरे किए।

 



तोड़ा 100 साल पुराना रिकॉर्ड

इस मैच में सबसे मात्र 191 बॉलों पर 300 रन बनाने के बाद मार्को मरैस ने तकरीबन 100 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इससे पहले सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी पूरी करने का रिकॉर्ड चार्ली मैकार्टनी के नाम था, जो उन्होंने साल 1921 में बनाया था। इस मैच में नॉटिंघमशायर के खिलाफ खेलते हुए चार्ली ने 221 बॉलों में 300 रन पूरे किए थे। इसके बाद MCC की तरफ से खेलते हुए डेनिस कॉम्पटन ने 1948-49 में 300 रन बनाए थे, लेकिन उन्होंने इसके लिए कितनी बॉलों खेलीं थी, उसे नहीं गिना गया था। उन्होंने 181 मिनटों में 300 रन पूरे किए थे। बता दें कि उस वक्त 8 बॉल का एक ओवर हुआ करता था। 

Similar News