एथलीट स्वप्ना बर्मन को मिले विशेष जूते, पैरों में हैं 12 उंगलियां

एथलीट स्वप्ना बर्मन को मिले विशेष जूते, पैरों में हैं 12 उंगलियां

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-09 08:15 GMT
एथलीट स्वप्ना बर्मन को मिले विशेष जूते, पैरों में हैं 12 उंगलियां

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। एशियाई खेलों की हैप्टैथलॉन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी स्वप्ना बर्मन को विशेष जूते मिले है। खेल परिधान बनाने वाली जर्मन कंपनी एडिडास ने स्वप्ना को जूते दिए है। स्वप्ना बर्मन के दोनों पैरों में 6-6  उंगलियां है। जिस कारण स्वप्ना को रेग्युलर जूते पहनकर दौड़ने में तकलीफ होती है। 

स्वप्ना ने कहा कि, मैं जूते मिलने पर काफी खुश हूं। मैंने जूते पहनकर अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। अब में दर्द की परवाह किए बिना अपने प्रशिक्षण पर ध्यान दे पा रही हूं। उन्होंने कहा, "मैं कड़ी मेहनत करती रहूंगी और देश के लिए पदक जीतने के लक्ष्य पर काम करूंगी।"

एडिडास विशेष जूते के निर्माण के लिए खास तौर पर स्वप्ना को जर्मन के हेरजोगेनाहुराच स्थित प्रयोगशाला लेकर गया था। एडिडास के भारत में ब्रांड मार्केटिंग हेड शरद सिंगला ने कहा कि, हमारे लिए यह विशेष तरह की चुनौती थी। एडिडास को स्वप्ना को खास जूते मुहैया कराने पर गर्व है। स्वप्ना के अलावा एडिडास ने हिमा दास (धावक) और निकहत जरीन (मुक्केबाज) से भी करार किया है। 
 

Similar News