IND VS WI: तीसरा मैच आज पुणे में, अजेय बढ़त बनाने उतरेगा भारत

IND VS WI: तीसरा मैच आज पुणे में, अजेय बढ़त बनाने उतरेगा भारत

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-27 05:34 GMT
IND VS WI: तीसरा मैच आज पुणे में, अजेय बढ़त बनाने उतरेगा भारत
हाईलाइट
  • IND VS WI: पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच
  • अजेय बढ़त बनाने उतरेगी भारतीय टीम
  • तेज गेंदबाजी टीम इंडिया के लिए परेशानी

डिजिटल डेस्क, पुणे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वन डे सीरीज का तीसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। वहीं भारत के गेंदबाजों ने मेहमान टीम को शुरुआती झटके देते बेकफुट पर धकेल दिया है। भारतीय टीम एक मैच जीतकर सीरीज में आगे चल रही है। दोनों ही टीमों के बीच खेला गया दूसरा वन डे टाई रहा था। भारतीय टीम का पुणे के इस मैदान पर शानदार रिकॉर्ड रहा है, यहां खेले गए 3 मैचों में से भारत ने दो मैच में जीत दर्ज की है। वहीं भारत और वेस्टइंडीज की टीमें पहली बार इस मैदान पर आमने सामने होंगी। मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाना है।

पुणे में कोहली हिट
महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम के इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं। उन्होंने यहां तीन मैचों में 70.66 की औसत से 212 रन बनाए हैं। इस मैदान पर उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी बनाया है। वहीं शिखर धवन इस मैदान के दूसरे सबसे बड़े खिलाड़ी हैं।

तेज गेंदबाजी टीम इंडिया के लिए चुनौती
तेज गेंदबाजी भारतीय टीम की हमेशा से ही कमजोर कड़ी रही है। इस दौरे के पहले दो मैचों के बाद तेज गेंदबाज मो. शमी को टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं उमेश यादव भी अबतक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। यादव ने पिछले दो मुकाबलों में 142 रन देकर मात्र एक विकेट हासिल किया है। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।

धवन पर निगाहें
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने पिछले महीने खेले गए एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाए थे। वहीं विंडीज के खिलाफ पहले दो मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं बने हैं। धवन पहले मैच में चार और दूसरे मैच में बेहतरीन शुरुआत के बावजूद 29 रन ही बना सके। वेस्टइंडीज के खिलाफ धवन का औसत पिछले पांच मैच में खराब ही रहा है। उन्होंने इस दौरान 8.8 की औसत से 44 रन ही बनाए हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, केएल राहुल, मनीष पांडेय।

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील अंब्रीस, देवेंद्र विशू, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, एश्ले नर्स, कीमो पॉल, रोवमन पॉवेल, केमर रोच, मार्लोन सैमुअल्स, फैबियन एलेन, चंद्रपॉल हेमराज, ओशाने थॉमस, ओवेड मैकॉय, काइरन पॉवेल

 

Similar News