अलविदा कहने से पहले उसेन बोल्ट ने 100 मीटर रेस में मारी बाजी

अलविदा कहने से पहले उसेन बोल्ट ने 100 मीटर रेस में मारी बाजी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-22 13:52 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मोनाको। जमैका के फर्राटा धावक उसेन बोल्ट ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। इस ट्रेक को अलविदा कहने से पहले बोल्ट ने मोनाको डायमंड लीग के 100 मीटर रेस में जीत हासिल की है। उसेन बोल्ट आठ बार के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं। उन्होंने यह रेस 9.95 सेकेंड में पूरी करते हुए जीत की काउंटिंग को बढ़ा लिया है।

बोल्ट डायमंड लीग की इस रेस में आखिरी 30 सेकेंड में दबाव में थे। अमेरिका के इसिहा यंग उन्हें कड़ी चुनौती दे रहे थे, लेकिन आखिरकार बोल्ट ने यह रेस भी जीत ली। आठ ओलंपिक पदक जीतने वाले बोल्ट ने अमरीका के इसिहा यंग को मात दी और 9.95 सेकेंड में 100 मीटर दूरी तय करते हुए जीत हासिल की। यंग ने 9.98 सेकेंड का समय निकाला, वहीं दक्षिण अफ्रीका के अकानी सिमबाइन ने 10.02 सेकेंड का समय निकाला।

वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद लेंगे खेल से रिटायरमेंट

बोल्ट अगले महीने एथलेटिक्स की वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद खेल से रिटायर होने की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने पुष्टि की है कि वह इस चैंपियनशिप में 100 मीटर और 4x100 मीटर की रेस में हिस्सा लेंगे। वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन 4 से 13 अगस्त तक लंदन में होगा। इसके बाद वह ट्रैक की दुनिया को अलविदा कह देंगे।

Similar News