विजय हजारे ट्रॉफी : गेंदबाजों के दम पर गुजरात ने मध्य प्रदेश को हराया

विजय हजारे ट्रॉफी : गेंदबाजों के दम पर गुजरात ने मध्य प्रदेश को हराया

IANS News
Update: 2019-09-28 13:00 GMT
विजय हजारे ट्रॉफी : गेंदबाजों के दम पर गुजरात ने मध्य प्रदेश को हराया

जयपुर, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। गुजरात ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर शनिवार को यहां सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में मध्य प्रदेश को 35 रनों से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 281 रनों का मजबूत स्कोर बनाया था। मध्य प्रदेश की टीम 50 ओवरों में 246 रनों पर अपने सभी विकेट खो बैठी और मैच हार गई।

मध्य प्रदेश के लिए रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। आनंद बैस ने 57 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अर्धशतक भी हालांकि टीम को जीत नहीं दिला पाए।

गुजरात के लिए अरजान नागवास्वालिया ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। रूश कालारिया और पीयूष चावला ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

इससे पहले, गुजरात को मजबूत स्कोर दिलाने में कप्तान पार्थिव पटेल के 90 और भार्गव मेराई के 69 रनों का अहम योगदान रहा। पार्थिव ने अपनी पारी में 96 गेंदों का सामना कर सिर्फ चार चौके मारे। मेरई ने 79 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया।

मध्य प्रदेश के लिए ईश्वर पांडे ने चार और गौरव यादव ने तीन विकेट लिए।

Similar News