विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : प्रतियोगिता से बाहर हुई कविता

विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : प्रतियोगिता से बाहर हुई कविता

IANS News
Update: 2019-10-10 08:30 GMT
विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : प्रतियोगिता से बाहर हुई कविता

उलाने उदे (रूस), 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत की कविता चहल यहां जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

कविता को 81 प्लस किलोग्राम भारवर्ग के अंतिम-8 के मुकाबले में बेलारूस की कावालीवा कातसियार्ना ने 4-1 से करारी शिकस्त दी।

मैच की शुरुआत कविता ने अच्छी की और अपने से लंबे प्रतिद्वंद्वी को उसकी लंबाई का फायदा नहीं उठाने दिया। पहले राउंड के अंतिम 30 सेकेंड ने कविता ने कुछ बेहतरीन जैब भी लगाए।

दूसरे राउंड की शुरुआत में कविता फॉर्म में नजर आई, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया उनकी रफ्तार धीमी होती गई। इसका लाभ बेलारूस की खिलाड़ी ने उठाया और कई अंक अर्जित किए।

कावालीवा आखिरी राउंड में भारतीय खिलाड़ी पर हावी नजर आई और मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस जीत के साथ उन्होंने अपना पदक भी पक्का कर लिया है।

मैच में चार जजों ने बेलारूस की खिलाड़ी के पक्ष में फैसला सुनाया जबकि ट्यूनीशियाके एक जज ने कविता के पक्ष में निर्णय लिया।

Similar News