औरंगाबाद में कोरोना से 1 और मौत, 74 नए मरीज, आंकड़ा 824

औरंगाबाद में कोरोना से 1 और मौत, 74 नए मरीज, आंकड़ा 824

Anita Peddulwar
Update: 2020-05-15 07:13 GMT
औरंगाबाद में कोरोना से 1 और मौत, 74 नए मरीज, आंकड़ा 824

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद।  औरंगाबाद में हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शुक्रवार को कोरोना से एक और मौत हो गई। 74 नए मरीज मिलने से पाजिटिव केस 824 हो गए हैं। सरकारी प्रयासों की हो रही अवहेलना के चलते कोरोना का कहर बरपने का आरोप  लोग लगा रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का औरंगाबाद के घाटी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। एक दिन पूर्व कोरोना के 55 मरीज मिले थे जो आज शुक्रवार को बढ़ते हुए 74 हो गए इस तरह कुल 824 मरीज कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।  हुसैन कालोनी निवासी कोविड पीड़ित 55 वर्षीय महिला की गुरुवार को व एक अन्य की शुक्रवार को मृत्यु होने के बाद इनके निवास वाले क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। औरंगाबाद में कोरोना से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना मरीज का पहले से ही निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था तबीयत में कोई सुधार न होने पर घाटी अस्पताल रेफर किया गया वहां जांच में रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद मौत हो गई।  

 

Tags:    

Similar News