भंडारा जिला अस्पताल में भीषण आग, 10 शिशुओं की मौके पर मौत

भंडारा जिला अस्पताल में भीषण आग, 10 शिशुओं की मौके पर मौत

Anita Peddulwar
Update: 2021-01-09 02:30 GMT
भंडारा जिला अस्पताल में भीषण आग, 10 शिशुओं की मौके पर मौत

डिजिटल डेस्क,भंडारा। जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में शुक्रवार देर रात्रि आग लगने से 10 बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई ।  वार्ड में मौजूद 7 बच्चों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है।  शनिवार की सुबह जैसे ही लोगों को आग की खबर मिली अस्पताल में भीड़ जुटने लगी। अपने कलेजे के टुकड़े की दर्दनाक मौत से महिलाओं के विलाप से अस्पताल में शोकपूर्ण वातावारण बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भंडारा के शिशु वार्ड के आईसीयू में शुक्रवार की देर रात तक भी सबकुछ सामान्य था। देर रात जब लोग गहरी नींद के आगोश में थे तब अस्पताल में आग लग गई और जिन बच्चों का इलाज चल रहा था वह चपेट में आ गए। मौजूदा अस्पताल कर्मचारियों ने सात बच्चों को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल के शल्य चिकित्सक डॉ प्रमोद खंडाते, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशांत उइके, जिला पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव, अपर जिला पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तड़के 5 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में अधिकारियो की बैठक बुलाई गई । अधिकारी घटना का कारण पता करने में जुटे हैं। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।

Tags:    

Similar News