नागपुर शहर के 5 जोन में 10 पुलिस के दस्ते करेंगे गश्त

बच्चा चोरी प्रकरण नागपुर शहर के 5 जोन में 10 पुलिस के दस्ते करेंगे गश्त

Anita Peddulwar
Update: 2022-09-26 10:34 GMT
नागपुर शहर के 5 जोन में 10 पुलिस के दस्ते करेंगे गश्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में बच्चा चोरी की अफवाह के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के आदेश पर जहां एक वाॉटसएप नंबर जारी किया गया है, वही पुलिस नियंत्रण कक्ष में इस नंबर पर रिप्लाई देने के लिए एक महिला कर्मचारी को नियुक्त किया गया है। नागरिक वॉटसएप नं.-9823300100 या डायल 112 पर तत्काल जानकारी दे सकते हैं। 

संदिग्धों से होगी कड़ी पूछताछ : पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के आदेश पर शहर के 5 पुलिस जाेन के अंदर 10 पुलिस दस्ते तैयार किए गए हैं, जो अपने - अपने परिमंडल की स्कूलों, कान्वेंट के आस- पास गश्त करेंगे। प्रत्येक जोन में दो दस्ते तैयार किए गए हैं। हर दस्ते में 3 से 4 पुलिस जवान रहेंगे। ये दस्ते गश्त के दौरान संदिग्ध महिला या पुरुष के दिखाई देने पर उनसे पूछताछ कर सकती है। पुलिस के सभी जोन में तैनात किए गए दस्ते पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे। प्रत्येक दस्ते का पीएसआई या एपीआई स्तर का अधिकारी इंचार्ज होगा।  इसके साथ ही सभी जोन में मार्गदर्शन भी नागरिकों को होगा। 
 

Tags:    

Similar News