10 साल से फरार दुष्कर्म का इनामी आरोपी गिरफ्तार

10 साल से फरार दुष्कर्म का इनामी आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-12 13:03 GMT
10 साल से फरार दुष्कर्म का इनामी आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। युवती से दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक दशक से फरार चल रहे 3 हजार के इनामी आरोपी को अमरपाटन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि घटना के बाद से ही आरोपी फरार था और पीड़िता को लगातार धमकियां दे रहा था।

वर्ष 2010 में युवती को बनाया था हवस का शिकार
इस संबंध में जानकारी देते हुए टीआई राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि चोरखरी निवासी  गुड्डा उर्फ नरेन्द्र पटेल पुत्र कमलेश पटेल 29 वर्ष ने वर्ष 2010 में एक युवती को हवस का शिकार बनाया था, जिसकी शिकायत पर आईपीसी की धारा 376, 506बी के तहत कायमी की गई लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया। लिहाजा फरारी में ही धारा 299 के तहत  चालान पेश किया गया तो कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया। इस बीच आरोपी ने दक्षिण भारत के अलग-अलग शहरों में रहकर फरारी काटी।  कभी-कभार चोरी छिपे परिजन से मिलने आया, पर इसकी खबर नहीं लगी।
 

मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार
सतना आने की सूचना मिली तो दबिश देकर नरेन्द्र को पकड़ लिया गया, उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक की तरफ से 3 हजार का इनाम घोषित किया गया था। इस कार्रवाई में एसआई दशरथ सिंह बघेल, एएसआई आरके शुक्ला, प्रधान आरक्षक रामजनक तिवारी, आरक्षक अखंड प्रताप सिंह, इंद्रजीत अग्निहोत्री शामिल रहे। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

जेल भेजे गए अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाले
सभापुर पुलिस ने युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक बरा निवासी रिंकू कुशवाहा उर्फ  पुष्पेन्द्र पुत्र रामकुशल 28 वर्ष ने 2 मई को 22 वर्षीय प्रेमिका का अश्लील वीडियो बनाकर अपने दोस्त राजेन्द्र कुशवाहा पुत्र रामकुशल व एक अन्य नाबालिग को दिया था, जिन्होंने वाट्सअप गु्रप में वीडियो  पोस्ट कर दिया था। 10 मई को पीडि़ता के परिजन को पता चलने पर थाने में शिकायत की गई, जिस पर आईपीसी की धारा 509 और आईटी एक्ट की धारा 66ई, 67 और 67ए के तहत कायमी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनमें से रिंकू व राजेन्द्र को जिला न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया तो नाबालिग को किशोर बोर्ड के आदेश पर बाल सुधार गृह रीवा में दाखिल कराया गया।

इलाज कराने आई महिला से डॉक्टर ने की अभद्रता
अमरपाटन थाना क्षेत्र के चोरहटा में डा. जयप्रकाश सिंह काफी समय से क्लीनिक चला रहा है, जहां 5 मई को 27 वर्षीय महिला अपनी भतीजी के साथ उपचार कराने पहुंची तो डाक्टर ने जांच के बहाने लड़की को कमरे से बाहर भेज दिया और इंजेक्शन लगाते समय महिला से अभद्रता करने लगा। उसकी हरकत का विरोध करते हुए पीडि़ता बाहर जाने लगी तो आरोपी ने मुंह बंद रखने की धमकी दे डाली। इस घटना की शिकायत 2 दिन बाद पीडि़ता ने थाने में दर्ज कराई, जिस पर आईपीसी की धारा 354, 506 के तहत कायमी की गई लेकिन तब तक आरोपी डाक्टर क्लीनिक बंद कर चम्पत हो चुका था। जिसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है।

Tags:    

Similar News