अग्रवाल समाज के परिचय सम्मेलन में 100 ग्रेजुएट युवक-युवती हुए रूबरू

अग्रवाल समाज के परिचय सम्मेलन में 100 ग्रेजुएट युवक-युवती हुए रूबरू

Anita Peddulwar
Update: 2018-12-03 06:39 GMT
अग्रवाल समाज के परिचय सम्मेलन में 100 ग्रेजुएट युवक-युवती हुए रूबरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अग्रवाल ग्रेजुएट युवक युवती सम्मेलन वर्धमान नगर स्थित परंपरा लॅान में संपन्न हुआ। सम्मेलन में करीब 100 युवक - युवतियों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया व साथ ही अपने जीवन साथी के रूप में कैसा साथ चाहते हैं, बताया। सम्मेलन में आए सभी अग्र बंधुओं ने विश्वास जताया कि आयोजन प्रत्याशियों को अपने अनुरूप जीवन साथी चुनने में सहायक होगा। 

कार्यक्रम की शुरुआत अग्रकुल शिरोमणि महाराज अग्रसेन की पूजा से हुई। परिचय सम्मेलन का उद्घाटन प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डा. विवेक अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अग्रसेन मंडल के उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने की। विशेष अतिथि में सामाजिक कार्यकर्ता शिवकुमार अग्रवाल उपस्थित थे।

अतिथियों का स्वागत संयोजक ओमप्रकाश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल बैंकवाले, शरद जाजोदिया, विजय सराफ, रमेश अग्रवाल, किरण सराफ, निर्माला जाजोदिया, तारामती अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया। इस अवसर पर प्रकाशित परिचय पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। पुस्तिका में विवाह योग्य अग्रवाल युवक युवतियों के 2044 परिचय रंगीन फोटो के साथ प्रकाशित किए गए हैं। अपने उदबोधन में डा. अग्रवाल ने कहा कि आज की व्यस्ततम जिंदगी में हर किसी के पास समय की कमी है। ऐसे में परिचय सम्मेलन जैसे मंच सर्वथा उपयुक्त हैं।

अपने अध्यक्षीय भाषण में  संदीप अग्रवाल ने परिचय सम्मेलन की आवश्यकता बताते हुए कहा कि ऐसे सम्मेलनों के माध्यम से अभिभावकों तथा प्रत्याशियों को कई विकल्प मिल जाते हैं। आपसी मेल-मिलाप होता है। पुस्तिका में 2 हजार से अधिक परिचय हैं। अपने अनुरूप रिश्ता देखकर रिश्ते तय किए जा सकते हैं। उन्होंने जोर दिया कि संबंध तय करने के पूर्व पूरी तहकीकात करना आवश्यक है। अग्रभूषण सुभाष अग्रवाल ने अपने सम्मान के लिए आभार मानते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वे कर्म प्रधान बनें। मंच संचालन व प्रत्याशियों का परिचय अशोक अग्रवाल एवं विजय सराफ ने किया। आभार प्रदर्शन संयोजक ओमप्रकाश अग्रवाल ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योगेंद्र अग्रवाल, अरुण झुनझुनवाला, डा. मनीष अग्रवाल, विश्वास सराफ, निखिल अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अरुण सिंघानिया, ओम अग्रवाल, अनंत सरायवाला, किशोर चौधरी, सुनील तुल्सयान, गोविंद अग्रवाल, डा. अशोक अग्रवाल, कैलाश जोगानी, अशोक गोयल, कुणाल अग्रवाल, चंद्रप्रकाश जेजानी, मुरली महिपाल, राजेश खेतान, पवन अग्रवाल, कमल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, कैलाश पचेरीवाला, अरविंद मेहाडिया, अभय अग्रवाल, ओमप्रकाश जाजोदिया, वेणुगोपाल अग्रवाल, रमा खेमका, उर्मिला अग्रवाल, किरण सराफ, निर्मला जाजोदिया, तारामणि अग्रवाल, उषा अग्रवाल, कविता अग्रवाल ने अथक प्रयास किए। 

सुभाष अग्रवाल को अग्रभूषण सम्मान
इस अवसर पर विश्वबंधु जनकल्याण परिषद के विदर्भ प्रांत अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए अग्रभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें शाल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। 

Similar News