अकोला में कोरोना से मुक्त हुए 100 लोग, 2 पाजिटिव, 103 एक्टिव केस

अकोला में कोरोना से मुक्त हुए 100 लोग, 2 पाजिटिव, 103 एक्टिव केस

Anita Peddulwar
Update: 2020-05-16 16:26 GMT
अकोला में कोरोना से मुक्त हुए 100 लोग, 2 पाजिटिव, 103 एक्टिव केस

डिजिटल डेस्क, अकोला । कोरोना संदिग्धों के 95 सैम्पल्स की रिपोर्ट शनिवार  को मिली जो महानगर के नागरिकों को राहत देने वाली रही। काफी अंतराल के बाद कोरोना पाजिटिव मरीजों की रिपोर्ट का आंकड़ा घटने से उम्मीदें जागी है। शनिवार को दो रिपोर्ट पाजिटिव मिली, दोनों महिलाएं हैं। यह दोनों महिलाएं जिला महिला अस्पताल से जीएमसी में रेफर की गई है। 21 व 22 वर्ष की यह महिलाएं फिरदौस कालोनी व लक्कडगंज की रहने वाली हैं। शनिवार को मिली रिपोर्ट के बाद अब अकोला जिले के कोरोना बाधित मरीजों की संख्या 220 हो चुकी है।  103 मरीजों का इलाज हो रहा है। 100 लोगों को इलाज के बाद छुट्‌टी दे दी गई है, जबकि कुल 17 मौतें इस महामारी के कारण हुई है, जिसमें से एक 30 वर्षीय युवक जो कि पाजिटिव निकला था, आत्महत्या कर ली थीं। 227 सैम्पल्स की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है

103 का हो रहा इलाज

अब तक 203 लोग कोरोना से बाधित हो चुके हैं, जबकि 17 की मौत हुई है, इन मौतों में एक आत्महत्या का मामला भी शामिल है। इस सप्ताह 40 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं,जबकि अब तक कुल 100 मरीजों को  ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया है। अब 103 मरीजों का इलाज जीएमसी में चल रहा है। शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय ने यह जानकारी दी है

अब तक 2234 प्रवासियों पहुंचे

इस दौरान शनिवार तक कुल 2234 प्रवासियों के महानगर व जिले में आने की जानकारी मिली है। जिसमें से 1443 लोग होम क्वारंटाइन में है, 668 लोगों का आइसोलेशन अवधि खत्म हो गया है। जबकि 123 लोग आइसोलेशन कक्ष में है।

Tags:    

Similar News