मेडिकल में 1000 मरीजों को मिला क्लेम, 500 की प्रक्रिया जारी

  मेडिकल में 1000 मरीजों को मिला क्लेम, 500 की प्रक्रिया जारी

Anita Peddulwar
Update: 2020-11-30 10:17 GMT
  मेडिकल में 1000 मरीजों को मिला क्लेम, 500 की प्रक्रिया जारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए दो बड़े सरकारी अस्पतालों में डेडीकेटेड कोविड अस्पताल बनाया गया है। इनमें से एक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल में सबसे अधिक संक्रमितों का इलाज किया गया है। मेडिकल में करीब 8 हजार से ज्यादा संक्रमितों का इलाज किया है। इनमें से करीब 1000 लोगाें के क्लैम की प्रक्रिया पूरी हुई है। साथ ही 500 की प्रक्रिया जारी है।

इलाज के बाद क्लेम ले सकते हैं
कोरोना मरीजों के इलाज के लिए राज्य प्रशासन ने महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत कोरोना मरीजों के लिए इंश्योरेंस दिया गया है। इसमें अस्पतालों में इलाज के बाद मरीजों की फाइल को योजना में रजिस्टर कर अस्पताल क्लेम ले सकते हैं, लेकिन इस योजना के तहत क्लेम नहीं किया गया था। कुछ समय क्लेम की प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमें 1000 लोगों की प्रक्रिया पूरी हो गई है। साथ ही 500 मरीजों के क्लेम की प्रक्रिया जारी है।

80% क्लेम 20 हजार के पैकेज में
महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना में पहले कोरोना के इलाज के लिए कैटगरी नहीं थी। इसमें यह कैटेगरी जोड़ी गई। जिसके बाद योजना के तहत कोविड मरीजों के इलाज के लिए तीन कैटेगरी बनाई गई है। जिसमें 20 हजार, 50 हजार और 80 हजार का पैकेज है। 1000 मरीजों के क्लेम में करीब 80% मरीजों का क्लेम 20 हजार के पैकेज में और 20% मरीजों का क्लेम 50 हजार के पैकेज में हुअा है। जो मरीज महाराष्ट्र के बाहर के हैं, उनके इलाज के लिए राजीव गांधी जन अारोग्य योजना के तहत क्लेम की प्रक्रिया करने की कोशिश की गई। 

हमारे यहां इलाज का क्लेम मिल गया  
हमारे यहां करीब 1000 मरीजों के इलाज का क्लेम मिल गया है। 500 मरीजों के क्लेम की प्रक्रिया जारी है। इसमें तीन पैकेज बनाए गए हैं, जिसमें 20 हजार, 50 हजार और 80 हजार का पैकेज हैं। 80 प्रतिशत फाइल में 20 हजार और 20 प्रतिशत में 50 हजार के पैकेज में क्लेम मिला है।  
डॉ. सजल मित्रा, डीन, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल
 

Tags:    

Similar News