Coronavirus: गुजरात में कोरोना से अब तक 1,007 मौतें, 16,356 लोग संक्रमित

Coronavirus: गुजरात में कोरोना से अब तक 1,007 मौतें, 16,356 लोग संक्रमित

IANS News
Update: 2020-05-30 18:30 GMT
Coronavirus: गुजरात में कोरोना से अब तक 1,007 मौतें, 16,356 लोग संक्रमित

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर, 30 मई (आईएएनएस)। गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित और 27 लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मौतों की संख्या बढ़कर 1,007 हो गई। साथ ही संक्रमण के 412 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 16,356 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के ब्योरे के अनुसार, राज्य में इस समय 6,119 सक्रिय मामले हैं और 6,057 मरीजों की हालत स्थिर है। संक्रमित 62 मरीजों की हालत नाजुक बताई गई है। इन सभी को वेंटिलेटर का सहारा दिया जा रहा है।

राज्य में मई की शुरुआत से अब तक रोजाना 20 से ज्यादा मौतों का रिकार्ड बन रहा है। मौतों के 27 नए मामलों में 24 अहमदाबाद के हैं। शनिवार को गांधीनगर, बनासकांठा और मेहसाना से एक-एक मौत की खबर आई है। शनिवार को 621 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली। राहत की बात यह कि अब तक 9,230 कोराना के मरीज स्वस्थ हुए हैं।

 

Tags:    

Similar News