नागपुर में 1010 कोरोना मरीज हो चुके हैं स्वस्थ

नागपुर में 1010 कोरोना मरीज हो चुके हैं स्वस्थ

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-25 07:58 GMT
नागपुर में 1010 कोरोना मरीज हो चुके हैं स्वस्थ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडिकल, मेयो और एम्स से बुधवार को 25 मरीज डिस्चार्ज किए गए, जबकि विभिन्न टेस्ट लैब में 42 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। कोरोना मरीजों की संख्या शहर में अब 1367 हो गई है, जबकि 1010 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
  
ऐसी है स्थिति
नागपुर में कोरोना को हराने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कुल 1367 मरीजों में 1010 ठीक हो चुके हैं। उपचाररत मरीजों की संख्या 336 है। अभी तक 21 लोगों की मौत हुई है। बुधवार को 25 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। इनमें मेयो से 14,  मेडिकल से 9 और  2 मरीज एम्स से डिस्चार्ज किए गए हैं।  पॉजिटिव आए 42 मरीजों में 29 की नीरी, 7 की मेयो, 3 की मेडिकल और 3  की जांच निजी लैब में हुई है। नीरी में पॉजिटिव आए 29 सैंपल राजनगर क्वारेंटाइन सेंटर के हैं। इस सेंटर में नाईक तालाब और बांग्लादेश के लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है। मेयो में पॉजिटिव आए सैंपल  वीएनआईटी क्वारेंटाइन सेंटर और हंसापुरी के मरीज के हैं। निजी लैब में पॉजिटिव आए मरीज बेसा और नरेंद्रनगर के हैं।  

एम्स में एक भी सैंपल पॉजिटिव नहीं
बुधवार को एम्स की लैब में जांचे गए 110 सैंपल में एक भी सैंपल पॉजिटिव नहीं मिले हैं। नीरी में जांचे गए 139 सैंपल में 29 पॉजिटिव, 105 निगेटिव और 6 संदिग्ध मिले हैं।
 

Tags:    

Similar News