औरंगाबाद में फिर मिले एक साथ 102 मरीज, संख्या 3340 तक पहुंची 

औरंगाबाद में फिर मिले एक साथ 102 मरीज, संख्या 3340 तक पहुंची 

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-20 09:49 GMT
औरंगाबाद में फिर मिले एक साथ 102 मरीज, संख्या 3340 तक पहुंची 

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। जिले में शनिवार को भी  कोरोना का कहर जारी रहा। 102 मरीजों के इजाफे के साथ आंकड़ा 3340 पर जा पहुंचा है। एक मौत के बाद मरनेवालों की संख्या 179 हो गई है। 1781 मरीज कोरोनामुक्त हुए है। 1380 का उपचार जारी है।

इन परिसरों में मिले सुबह मरीज

नवजीवन कॉलोनी (1), गरम पानी (1), पडेगांव (1), जाधववाडी़ (2), राजाबाजार (1), एन 9 हडको (1), ठाकरे नगर (1), बजाज नगर (1), एन 6 (1), शिवाजी नगर (1), नागेश्वरवाडी़ (3), शिवशंकर कॉलोनी (2), गजानन नगर (2), छत्रपति नगर (1), दरगाह रोड (1), एकता नगर, हर्सुल (1), हनुमान नगर (1), सुरेवाडी़ (3), टीवी सेंटर (1), एन 8 सिडको (1), श्रद्धा कॉलोनी (4), एन 6, सिंहगड कॉलोनी (1), आयोध्या नगर (1), बायजीपुरा (3), कोतवालपुरा (1), नारलीबाग (1), अंबिका नगर, मुकुंदवाडी़ (4), गल्ली नंबर 2  पुंडलिक नगर (1), समता नगर(1), सिंधी कॉलोनी (1), बजाज नगर (1), जुना मोंढा, भवानी नगर (1), जयसिंगपुरा (2), , सिडको एन 11 (1), नेहरू नगर, कटकट गेट (1), न्यू हनुमान नगर (1), विजय नगर, नक्षत्रवाडी़ (1), भाग्य नगर (4), शिवाजी नगर (1), पदमपुरा (1), उत्तम नगर (2), खोकड़पुरा (2), टिलक नगर (1), पिसादेवी (1), बीड बाईपास (2), सखी नगर (3), जिला परिषद परिसर (1), सारा गौरव बजाज नगर (3), सिद्धि विनायक मंदिर समीप बजाज नगर (6), पंचमुखी हनुमान मंदिर समीप बजाज नगर (4), जय भवानी चौक, बजाज नगर (1), चिंचवन कॉलोनी, बजाज नगर (3), दीपज्योति हाऊसिंग सोसाइटी बजाज नगर (1), दत्तकृपा कॉलोनी समीप बजाज नगर (1), देवगिरी मार्केट समीप बजाज नगर (2), सह्याद्री हाउसिंंग सोसाइटी, बजाज नगर (1), मांडकी (1), पलशी (5), जय हिंद नगरी, पिसादेवी (1), कन्नड़ (1), मातोश्री नगर (1) ये परिसर में मरीज मिले। जिसमें 47 महिला व 55 पुरुष शामिल है।

निजी अस्तपाल में एक मरीज की मौत

निजी अस्पताल में मंजुरपुरा परिसर निवासी 59 वर्षीय वृध्द की मौत हो गई।

Tags:    

Similar News