नागपुर जिले में 109 एक्टिव मरीज, 12 नए केस

कोरोना नागपुर जिले में 109 एक्टिव मरीज, 12 नए केस

Anita Peddulwar
Update: 2021-12-28 04:32 GMT
नागपुर जिले में 109 एक्टिव मरीज, 12 नए केस

डिजिटल  डेस्क, नागपुर। सोमवार को 2451 सैंपल की जांच की गई। उनमें से 12 सैंपल पॉजिटिव मिले। इनमें शहर के 8, ग्रामीण के 2 और जिले के बाहर के 2 शामिल हैं। इसी के साथ कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 493860 हो चुकी है। इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 109 हो गई है। एक्टिव मरीजों में शहर के 91, ग्रामीण के 12 और जिले के बाहर के 6 शामिल हैं।

सभी एक्टिव मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। सोमवार को 7 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। इनमें शहर के 5 व ग्रामीण के 2 शामिल हैं। स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या 483629 पहुंच गई है। रिकवरी दर 97.93 हो चुकी है। सोमवार को जिले में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। अब तक 10122 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें शहर के 5893, ग्रामीण के 2604 व जिले के बाहर के 1625 मृतक हैं। इस दिन एम्स में 391, मेडिकल में 119, मेयो में 143, नीरी में 56, निजी लैब में 1617 और एंटीजन पद्धति से 125 सैंपल की जांच की गई।

Tags:    

Similar News