10वीं की परीक्षा रद्द , किसी की तैयारी पूरी थी, तो किसी को कोरोना का डर सता रहा था

10वीं की परीक्षा रद्द , किसी की तैयारी पूरी थी, तो किसी को कोरोना का डर सता रहा था

Anita Peddulwar
Update: 2021-04-15 09:31 GMT
10वीं की परीक्षा रद्द , किसी की तैयारी पूरी थी, तो किसी को कोरोना का डर सता रहा था

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर दी है। राज्य शिक्षा मंडल द्वारा कुछ ही दिनों पूर्व ही 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित की गई थी, जिसके बाद से ही सीबीएसई की घाेषणा पर विद्यार्थियों की नजर थी। सीबीएसई द्वारा सीधे 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने के निर्णय पर हमने शहर के कुछ विद्यार्थियों से बात कर उनकी राय जानी। विद्यार्थियों का मिश्रित प्रतिसाद देखने को मिला। अधिकांश विद्यार्थियों का मानना है कि निर्धारित पाठ्यक्रम के तहत उनकी परीक्षा देने की तैयारी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्हें प्रत्यक्ष परीक्षा से डर लग रहा था। 

इस वर्ष पाठ्यक्रम कम हुआ, अधिकांश कक्षाएं ऑनलाइन ही अटेंड की थी। ऐसे में बोर्ड परीक्षा को लेकर मन में डर था, लेकिन फिर भी नए पैटर्न के अनुसार खुद को ढालते हुए तैयारी जारी थी। यह अपेक्षा थी कि बोर्ड परीक्षा पोस्टपोन होगी, लेकिन रद्द होगी इसकी उम्मीद नहीं थी।  - शैफाली शाह

अब तक हमें प्रत्यक्ष कक्षाएं अटेंड करके परीक्षा देने की आदत थी, लेकिन इस वर्ष 10वीं की कक्षाएं प्रत्यक्ष रूप से नहीं हुई। ऐसे में मैं परीक्षा को लेकर पूरी तरह तैयार नहीं था। ऑनलाइल क्लासेस और ट्यूशन तो ठीक हुए, लेकिन आत्मविश्वास नहीं था। परीक्षा रद्द होने का निर्णय मेरे हिसाब से अच्छा है।  - राहुल शर्मा 

मेरी इस वर्ष तैयारी अच्छी हुई थी। अब यह देखना है कि बोर्ड के फॉर्मूूले के अनुसार किस प्रकार के अंक मिलते हैं। मेरा सपना मेडिकल क्षेत्र में जाने का है। यदि 10वीं के अंक कम आए तो आगे परेशानी होगी। ऐसे में मेरी परीक्षा देने की भी तैयारी है।  - राजश्री पाटील

मेरे परिवार में कुछ सदस्य कोरोना संक्रमित हुए थे। ऐसे में बढ़ते कोरोना के बीच परीक्षा देने को लेकर मैं काफी डरा हुआ था। स्टेट बोर्ड की परीक्षा स्थगित होेने के बाद मुझे लग रहा था सीबीएसई भी ऐसा ही निर्णय लेगा, लेकिन परीक्षा रद्द होगी यह सोचा नहीं था। - अंकित कापसे

Tags:    

Similar News