महामेट्रो के 13 स्टेशनों को मिला "प्लैटिनम' का दर्जा

महामेट्रो के 13 स्टेशनों को मिला "प्लैटिनम' का दर्जा

Anita Peddulwar
Update: 2020-10-30 10:06 GMT
महामेट्रो के 13 स्टेशनों को मिला "प्लैटिनम' का दर्जा

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूर्व-पश्चिम, उत्तर, दक्षिण मार्ग का केंद्रबिंदु समझे जाने वाले सीताबर्डी इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) संस्था की ओर से प्लैटिनम श्रेणी सर्वोच्च सम्मान मिला है। सीताबर्डी इंटरचेंज निर्माण करते समय संकल्पना और निर्माणकार्य पर्यावरण संवर्धन संबंधित अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं अंगीकृत करने से स्टेशन को यह दर्जा प्राप्त हुआ।

सीताबर्डी इंटरचेंज भी शामिल
एल" अक्षर के आकार में बना सीताबर्डी इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन 5 मंजिला है। पहले माले पर टिकट काउंटर तथा दूसरे और तीसरे माले पर प्लेटफॉर्म है। इसके अलावा यहां पर ऑपरेशन सेंटर है। जिससे गाड़ियों का संचालन होता है। मेट्रो परियोजना के मध्य में स्थित इंटरचेंज स्टेशन से पश्चिम और दक्षिण दिशा में सफर किया जा सकता है। आने वाले दिनों में पूर्व और उत्तर दिशा में भी मेट्रो के सफर शुरू होगा। इससे पहले महामेट्रो नागपुर के ऑरेंज लाइन मार्ग के खापरी, न्यू एयरपोर्ट, एयरपोर्ट साउथ, एयरपोर्ट, जयप्रकाश नगर, रहाटे कॉलोनी मेट्रो स्टेशन व ऍक्वा लाइन मार्ग के लोकमान्य नगर, बंसी नगर, वासुदेव नगर, सुभाष नगर, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स व झांसी रानी चौक मेट्रो स्टेशन को आईजीबीसी द्वारा प्लॅटिनम का दर्जा प्राप्त हुआ है। अब सीताबर्डी इंटरचेंज भी इसमें शामिल हो गया। 

Tags:    

Similar News