औरंगाबाद में 132 नए मरीज, आंकड़ा 2407

औरंगाबाद में 132 नए मरीज, आंकड़ा 2407

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-11 09:54 GMT
औरंगाबाद में 132 नए मरीज, आंकड़ा 2407

डिजिटल  डेस्क, औरंगाबाद । जिले में कोरोना का कहर जारी है। गुरुवार सुबह 132 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आंकड़ा 2407 पर जा पहुंचा है। एक साथ इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है। अभी तक 121 ने जान गंवाई है। 1317 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं जबकि 969 का उपचार जारी है।

इन परिसरों में मिले मरीज

जयसिंगपुरा, बेगमपुरा (1), मिसरवाडी़ (1), सूभेदारी विश्रामगृह समीप(1), उस्मानपुरा (2), एन 8 (1), जुना बाजार (1), आकाशवाणी परिसर (1), उल्कानगरी (1), संजय नगर (1), एन 2  सिडको (1), गणेश कॉलोनी (1), बुड्डीलेन (1), बायजीपुरा (1), बंजारा कॉलनी (1), हेडगेवार अस्पताल परिसर (1), एमजीएम अस्पताल परिसर (1), शिवाजी नगर (5), उत्तम नगर (3), कैलास नगर (7), गादिया विहार (1), सहकार नगर (1), नक्षत्रवाडी (1), चेलीपुरा (1), टी.व्ही सेंटर, पुलिस कॉलोनी (1), संजय नगर, बायजीपुरा (1), एन 7 सिडको (1), न्यायनगर (2), हुसेन कॉलोनी (1), संजय नगर, मुकुंदवाडी (1), सातारा परिसर (1), साईनगर, एन 6 (2), एन आठ सिडको, गजराज नगर (1), पांडुरंग कॉलोनी, खोकडपुरा (2), हरिप्रसाद अपार्टमेंट (1), दशमेश नगर (1), पद्मपुरा (2), गांधी नगर (3),सिल्कमिल कॉलोनी (1),विशाल नगर (3), बेगमपुरा (2), गोविंद नगर (1), समता नगर (1), फाजीलपुरा (4), न्यू हनुमान नगर (5), सिडको एन 8 (12), गौतम नगर, घाटी परिसर (2), रशीदपुरा (1), मयूर पार्क म्हसोबा नगर (1), भवानी नगर (2), भारतमाता नगर (3), विजय नगर (1), गारखेडा, गजानन नगर (1), कोहिनूर कॉलनी (1),‍ जिल्हा परिषद परिसर (1), हर्सुल सावंगी (1), सिविल अस्पताल परिसर (3), टी व्ही सेंटर (1),बिस्मिला कॉलोनी (3), सिडको वालूज महानगर एक (2), एकता नगर, हर्सुल परिसर (1), बजाज नगर (7), साई नगर, पंढरपुर (3), जुनी मुकुंदवाडी (7), नारेगांव (1), गंगापुर (1), नायगांव (1), सिल्लोड़ (1), उपसंचालक स्वास्थ्य कार्यालय परिसर (1), आदि (1) ये परिसर के शामिल है। जिसमें 57 महिला व 75 पुरुष शामिल है।
 

Tags:    

Similar News