गुजरात में कोरोना के 1,365 मामले, कुल संख्या 1,12,336 हुई

गुजरात में कोरोना के 1,365 मामले, कुल संख्या 1,12,336 हुई

IANS News
Update: 2020-09-12 18:01 GMT
गुजरात में कोरोना के 1,365 मामले, कुल संख्या 1,12,336 हुई
हाईलाइट
  • गुजरात में कोरोना के 1
  • 365 मामले
  • कुल संख्या 1
  • 12
  • 336 हुई

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर, 12 सितंबर (आईएएनएस)। गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना जांच रिपोर्ट में 1,365 लोग पॉजिटिव पाए गए। यह एक दिन में अब तक का सर्वाधित मामला है। राज्य में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,12,336 तक पहुंच गई है। इस दौरान यहां कोरोनावायरस से 15 लोगों की मौत हो गई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,198 हो गई है।

गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस से 1,335 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे यहां वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 92,805 हो गई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 16,333 है, जिसमें से 16,243 स्थिर हैं और 90 मरीजों की हालत गंभीर है। इस समय राज्य में 7,43,468 मरीज क्वारंटीन में हैं।

 

 

Tags:    

Similar News