यूजीसी नेट , 14 अक्टूबर तक आवेदन में कर सकते हैं सुधार, 19 नवंबर को मिलेंगे एडमिट कार्ड

यूजीसी नेट , 14 अक्टूबर तक आवेदन में कर सकते हैं सुधार, 19 नवंबर को मिलेंगे एडमिट कार्ड

Anita Peddulwar
Update: 2018-10-10 07:46 GMT
यूजीसी नेट , 14 अक्टूबर तक आवेदन में कर सकते हैं सुधार, 19 नवंबर को मिलेंगे एडमिट कार्ड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशीप के लिए आयोजित  नेशनल  एलिजिबिलिटी टेस्ट 2018 में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार 14 अक्टूबर तक आपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं। हाल ही में यह करेक्श्न विंडो शुरू किया गया है। अभ्यर्थी अपने लॉग इन आईडी से यह सुधार कर सकते हैं। 19 नवंबर के करीब अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। बता दें कि इस वर्ष  परीक्षा का पंजीयन 30 सितंबर तक हुआ।  9 से 23 दिसंबर के बीच परीक्षाएं चलेंगी। 10 जनवरी को परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। देश के 91  शहरों में  84 विषयों की परीक्षा होगी होगी। बता दें कि इस बार से नेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाएगा। पहली परीक्षा 9 से 23 दिसंबर, और उसके बाद जुलाई, 2019 में अगली परीक्षा होगी। 

यूजीसी नेट 2018: नया एग्जाम पैटर्न
इस साल से एनटीए तीन पेपर की जगह दो पेपर का आयोजन करेगा। 
पेपर 1 : यह 100 अंकों का होगा और इसमें 50 ऑब्जेक्टिव अनिवार्य प्रश्न होंगे होंगे। प्रत्येक प्रश्न 2-2 नंबर के होंगे और इससे अभ्यर्थी की शिक्षण/अनुसंधान क्षमता का मूल्यांकन होगा। यह पेपर एक घंटे का होगा ( दिन के 9.30 बजे से 10.30 बजे तक) 
पेपर 2 : यह 100 अंकों का पेपर होगा। 100 ऑब्जेक्टिव अनिवार्य प्रश्न  होंगे। प्रत्येक सवाल 2-2 नंबर के होंगे और कैंडिडेट द्वारा चुने गए विषय के आधार पर होंगे। इसकी अवधि दो घंटे की होगी। (11 से 1 बजे तक दिन में) 

पात्रता इस प्रकार है
उम्मीदवार को कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर की डिग्री पास होना जरूरी है या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से समकक्ष परीक्षा पास की हो। आरक्षित श्रेणी को 5 फीसदी छूट मिलेगी यानी उनके लिए 50 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री पास होना जरूरी है। जो उम्मीदवार मास्टर के फाइनल इयर में हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं। उनको नेट रिजल्ट आने की तारीख से दो सालों के अंदर वांछित परसेंटेज के साथ मास्टर डिग्री या समकक्ष परीक्षा पास करना होगा। 
 

Similar News