नई मुंबई के स्कूल में 16 बच्चे पाए गए कोरोना संक्रमित

खतरा बढ़ा नई मुंबई के स्कूल में 16 बच्चे पाए गए कोरोना संक्रमित

Anita Peddulwar
Update: 2021-12-18 14:35 GMT
नई मुंबई के स्कूल में 16 बच्चे पाए गए कोरोना संक्रमित

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  नई मुंबई की एक स्कूल के 16 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए है। नई मुंबई के घनसोली इलाके में स्थित कोरोना पाजिटिव पाए गए सभी छात्रों को स्थानीय कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार शुरु है।   नई मुंबई महानगरपालिका के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना पाजिटिव पाए गए सभी विद्यार्थी कक्षा 8 वीं व 11 वीं के है। इसके अलावा मनपा के अधिकारी ने बताया कि स्कूल के एक छात्र के पिता हाल ही में कतर से यात्रा कर लौटे है।

हालांकि जांच के दौरान छात्र के पिता की कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आयी है लेकिन कक्षा 11 वीं में पढ रहा उनका बेटा कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद शेककरी शिक्षण संस्थान में पढ रहे सभी विध्यार्थियों की  कोरोना जांच की शुरुआत की गई। जिसमें से 16 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए है।  

Tags:    

Similar News