नागपुर में म्यूकर माइकोसिस के 16 नए मरीज मिले

नागपुर में म्यूकर माइकोसिस के 16 नए मरीज मिले

Anita Peddulwar
Update: 2021-06-14 04:23 GMT
नागपुर में म्यूकर माइकोसिस के 16 नए मरीज मिले

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   जिले में कोरोना की दूसरी लहर के बाद बड़ी संख्या में म्यूकर माइकोसिस के मरीज सामने आ रहे हैं। नागपुर संभाग के 6 जिले जिसमें वर्धा, गड़चिरोली, चंद्रपुर, भंडारा, गोंदिया और नागपुर शामिल हैं। रविवार को नागपुर िजले में 16 नए मरीज सामने आए। इन्हें मिला कर कुल मरीजों की संख्या 1385 हो गई है। इसमें से 128 मरीजों की मौत हो चुकी है। 771 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 486 मरीज भर्ती हैं।

संभाग में कुल मरीजोें की संख्या 1648 हो चुकी है। संभाग में भंडारा जिले में अब तक 17 मरीज मिले, जिसमें से 7 की सर्जरी की गई, 3 डिस्चार्ज हुए। चंद्रपुर जिले में 94 मरीज मिले। इसमें 3 की मौत हुई, 46 की सर्जरी की गई, जिसके बाद 43 डिस्चार्ज हो गए हैं। गड़चिरोली में कोई मरीज नहीं मिला है। गोंदिया में 44 मरीज मिले, जिसमें 4 की मौत हुई। 19 की सर्जरी हुई और 13 डिस्चार्ज किए गए। इसी तरह वर्धा में 108 मरीज मिले, जिसमें 3 की मौत हुई। 63 मरीजों की सर्जरी हुई 40 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
 

Tags:    

Similar News