नाईट स्कूलों में रिक्त हैं शिक्षकों के 180 पद, अस्थायी नियुक्ति को चुनौती देने याचिका दायर

नाईट स्कूलों में रिक्त हैं शिक्षकों के 180 पद, अस्थायी नियुक्ति को चुनौती देने याचिका दायर

Anita Peddulwar
Update: 2021-07-31 12:29 GMT
नाईट स्कूलों में रिक्त हैं शिक्षकों के 180 पद, अस्थायी नियुक्ति को चुनौती देने याचिका दायर

डिजिटल डेस्क,मुंबई।  बांबे हाईकोर्ट ने राज्य के नाईट स्कूलो में शिक्षकों की अस्थायी नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर राज्य सरकार से  जवाब मांगा है। यह याचिका डीएड व बीएड स्टूडेंट एसोसिएशन की ओर से दायर की गई है। याचिका में दावा किया  गया है  कि नाईट स्कूलों में शिक्षकों  के 180 पद रिक्त है। सरकार की ओर से इन स्कूलों में अस्थायी शिक्षकों की  नियुक्ति की जा रही है। याचिका के अनुसार ऐसी नियुक्तियां किया जाना सरकार की ओर से 17 मई 2017  को जारी किए गए शासनादेश का उल्लंघन है। न्यायमूर्ति आरडी धानुका व न्यायमूर्ति रियाज छागला की खंडपीठ के सामने याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका पर गौर करने के बाद खंडपीठ ने राज्य सरकार  को तीन सप्ताह के भीतर याचिका में उठाए गए मुद्दे को लेकर हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया। खंडपीठ ने अब इस याचिका  पर 20 अगस्त 2021 को सुनवाई रखी  है।
 

Tags:    

Similar News