कोरोना संक्रमित हो चुके हैं महाराष्ट्र के 1889 पुलिसकर्मी , 20 की मौत 

कोरोना संक्रमित हो चुके हैं महाराष्ट्र के 1889 पुलिसकर्मी , 20 की मौत 

Anita Peddulwar
Update: 2020-05-27 08:47 GMT
कोरोना संक्रमित हो चुके हैं महाराष्ट्र के 1889 पुलिसकर्मी , 20 की मौत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  राज्य में आम जनता के साथ कोरोना संक्रमित पुलिसवालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 1889 पुलिसवाले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 207 अधिकारी और 1682 कर्मचारी हैं। कोरोना संक्रमण के चलते महाराष्ट्र में 20 पुलिस वालों की मौत भी हो चुकी है। कोरोना संक्रमित पुलिसवालों में से 838 बीमारी से उबर चुके हैं जबकि 1031 का अब भी इलाज चल रहा है। जहां एक ओर पुलिसवाले अपनी जान के बाजी लगाकर आम लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने की कोशिश कर रहे है वही पुलिसवालों पर हमले की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। राज्य में पुलिसवालों पर हमले की 252 वारदातें हो चुकी हैं। इन हमलों में शामिल 832 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।

लॉक डाउन के दौरान विभिन्न वारदातों में 86 पुलिस वाले जख्मी भी हो चुके हैं। जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार तक लॉक डाउन के उल्लंघन के आरोप में धारा 188 के तहत राज्य में एक लाख 15 हजार 263 मामले दर्ज कर 23 हजार 204 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आदेश का उल्लंघन करने वालों से 5 करोड़ 48 लाख रुपए से ज्यादा जुर्माना भी वसूल गया है। लॉक डाउन के दौरान अवैध यातायात के आरोप में 1322 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 72687 वाहन जब्त कर लिए गए हैं।

Tags:    

Similar News