मप्र में कोरोना के 192 नए मरीज, कुल 7645, अब तक 334 मौतें

मप्र में कोरोना के 192 नए मरीज, कुल 7645, अब तक 334 मौतें

IANS News
Update: 2020-05-29 19:00 GMT
मप्र में कोरोना के 192 नए मरीज, कुल 7645, अब तक 334 मौतें

भोपाल, 29 मई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटों में 192 का इजाफा हुआ है। अब मरीजों की संख्या 7645 हो गई है, वहीं मौत का आंकड़ा 334 तक पहुंच गया है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन में बताया गया है कि बीते 24 घंटों में मरीजों की कुल संख्या 7453 से बढ़कर 7645 हो गई। इंदौर में 84 नए मरीज आने से मरीजों की संख्या बढ़कर 3344 हो गई है। वहीं भोपाल में मरीजों की संख्या 1395 हो गई है। इसी तरह उज्जैन में मरीजों की संख्या बढ़कर 658 हो गई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के ब्यौरे के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में 13 मरीजों की मौत होने से मरने वाले मरीजों की संख्या 334 हो गई है। अब तक इंदौर में 126, भोपाल में 54, उज्जैन में 55 मरीजों की मौत हुई है। वहीं अब तक कुल 4269 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें इंदौर में 1673 और भोपाल में 903 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

 

Tags:    

Similar News